एक्सप्लोरर
यहां मरने के बाद अपनों को खा जाते हैं लोग, रोंगटे खड़े कर देंगे अंतिम संस्कार के ये रिवाज
Funeral Customs: दुनिया में मरने के बाद लोगों के अंतिम संस्कार का अलग-अलग और अनोखे रिवाज हैं. इनको सुनने के बाद आपको बहुत हैरानी होगी.
दुनिया में जो आया है उसका जाना निश्चित है. मृत्यु एक अटल सत्य है, जिसको कोई टाल नहीं सकता है. जब किसी इंसान की मौत होती है, तो उसका अंतिम संस्कार भी किया जाता है. लेकिन दुनिया में अलग-अलग जगहों पर अंतिम संस्कार के बड़े ही अजीब रिवाज हैं. आइए आज इनके बारे में जानते हैं.
1/7

तिब्बत में बौद्ध धर्म के लोगों का अंतिम संस्कार का तरीका बेहद अनोखा है. यहां पर जब किसी की मौत होती है तो उसका अंतिम संस्कार आकाश में किया जाता है. यहां एक शख्स उस इंसान के शव के टुकड़े करके उनको गिद्ध को खिलाता है.
2/7

साउथ कोरिया में मृत लोगों के अवशेषओं को कंप्रेस करके टेक्नोलॉजी के जरिए उनसे रंगीन मोती बनाते हैं, ये जेम स्टोन जैसे दिखते हैं.
3/7

पुराने समय में पापुआ न्यू गिनी के मेलनेशियन और ब्राजील के वारी लोग अपने कबीले के मृत परिजनों के अवशेषों को खा लेते थे.
4/7

घाना में लोग अपनी पसंदीदा चीजों में दफन होना पसंद करते हैं. इसीलिए वहां मृतकों को अलग-अलग ताबूतों में दफन करते हैं.
5/7

न्यू ऑरलियन्स में लोगों का संगीत प्रेम अनोखा है. यहां लोग अपने परिजनों की अंतिम विदाई में बड़े-बड़े हॉर्न वाला बैंड बजाते हैं.
6/7

नॉर्थवेस्टर्न फिलीपींस में मृतकों के परिजन उनके नेत्रदान करते हैं या फिर उनकी आंखों में पट्टी बांध दी जाती है.
7/7

ब्रिटिश कोलंबिया और पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका की हैडा प्रजाति के लोग शव का गूदा बनाकर उस गूदे को सूटकेस या फिर बॉक्स में रखकर मृत शख्स के घर के बाहर गाड़ देते हैं.
Published at : 26 Apr 2025 08:43 AM (IST)
और देखें























