एक्सप्लोरर
Dog And Cat Clearly See At Night: रात में कैसे देख लेते हैं कुत्ते और बिल्ली, इंसानों से कितनी अलग होती है इनकी आंख?
Dog And Cat Clearly See At Night: बिल्ली और कुत्ते दिन की तरह ही रात में भी सटीक नजर से दूर का भी देख लेते हैं. लेकिन ऐसा क्यों होता है. बिल्लियों और कुत्तों की आंखें इंसानों से कैसे अलग होती हैं.
Dog And Cat Clearly See At Night: दुनिया की रहस्यमयी चीजों में बिल्लियों का जिक्र जरूर होता है. बिल्लियों को लेकर हिंदू धर्म में मान्यता है कि इनको पालना नहीं चाहिए. इसके अलावा रात में बिल्ली का रोना या फिर आप कहीं अच्छे काम के लिए जा रहे हों, तो बिल्ली का रास्ता काटना भी अच्छा नहीं मानते हैं. कोई कहता है कि जब वो रोती है तो उसे यमदूत दिखाई देता है. ये बातें कुत्ते के लिए भी कही जाती हैं. लेकिन बिल्ली और कुत्ते की शारीरिक बनावट कुछ ऐसी है कि उनको रात में भी चीजें साफ दिखाई पड़ती हैं. आखिर ऐसा क्यों होता है.
1/7

दुनिया में तमाम जानवर ठीक से नहीं देख पाते हैं. लेकिन बिल्लियों और कुत्तों के साथ ऐसा नहीं है. वो जितना सटीक दिन में देखते हैं, उतना ही सटीक उनको रात में भी नजर आता है. लेकिन ऐसा कैसे होता है.
2/7

दरअसल इन दोनों जानवरों की आंखों में टेपटम ल्यूसिडम होता है. ये एक ऐसी रचना होती है जो कि रेटिना के जरिए लाइट को वापस परावर्तित कर देती है. इस वजह से बिल्ली और कुत्ते को रात में साफ दिखाई देता है.
Published at : 09 Mar 2025 03:51 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























