एक्सप्लोरर
Cemeteries In Romania: इस देश के कब्रिस्तान हैं सबसे बड़े टूरिस्ट प्लेस, मुर्दों के बीच वक्त बिताने जाते हैं लोग
Cemeteries In Romania: कब्रिस्तान वैसे तो घूमने की जगह नहीं है, लेकिन एक देश ऐसा है, जहां के कब्रिस्तान सच में टूरिस्ट प्लेस हैं और लोग इनको दूर-दूर से देखने के लिए आते हैं.
Cemeteries In Romania: कब्रिस्तान एक ऐसी जगह है, जिसका नाम सुनकर भी इंसान खौफ में आ जाता है. हमने और आपने अपने बुजुर्गों से किस्से कहानियों में डरावने कब्रिस्तान का जिक्र जरूर सुना होगा. कब्रिस्तान कोई घूमने की जगह नहीं होती है. आमतौर पर लोग यहां तभी उनका अपना कोई मर जाता है और उसे दफनाना होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक देश ऐसा है, जिसके कब्रिस्तान टूरिस्ट प्लेस हैं. यहां पर लोग दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं. चलिए आपको विस्तार से बताएं.
1/7

जी हां इस तरीके के अजीबोगरीब कब्रिस्तान रोमानिया में हैं, जिसे लोग सिमेट्री के नाम से भी जानते हैं. इन कब्रिस्तानों में अलग-अलग चित्र बने हैं, जो कि अलग कहानियां बयां करते हैं.
2/7

इन कब्रिस्तान में रंग बिरंगे पत्थर लगे रहते हैं और उस कब्र के ऊपर रंग-बिरंगे पत्थरों से उस इंसान की जिंदगी के बारे में कहानियां लिखी होती हैं. साथ ही उस पर चित्र भी बने रहते हैं.
Published at : 06 Mar 2025 04:24 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























