एक्सप्लोरर
इस वजह से Bipasha Basu और John Abraham के रिश्ते में आई थी दरार, टूट गया था 10 साल पुराना रिलेशन!

1/6

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु एक समय एक दूसरे के बेहद क्लोज़ थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों ही स्टार्स का रिलेशन लगभग 10 सालों तक चला था. हालांकि, इसके बावजूद यह कभी एक नहीं हो पाए. आज के इस आर्टिकल में आइए जानते हैं क्या थी जॉन और बिपाशा के अलग होने की वजह…
2/6

हालांकि, माजरा जो भी रहा हो आज जॉन और बिपाशा के रास्ते अलग हैं. जॉन जहां प्रिया के साथ घर बसा चुके हैं वहीं बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर को अपना लाइफ पार्टनर चुना है.
3/6

जॉन और बिपाशा के अलग होने की एक वजह और बताई जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिपाशा को शक था कि जॉन उन्हें चीट कर रहे थे. बिपाशा को जॉन और प्रिया रुन्चाल (जॉन की मौजूदा वाइफ) के अफेयर का श्क था.
4/6

कहते हैं जब जॉन को यह पता चला कि बिपाशा, सलमान खान के साथ फिल्म करने के लिए हाथ-पांव मार रहीं हैं तो दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ था.
5/6

ख़बरों की मानें तो 10 सालों के रिलेशन के बावजूद जॉन और बिपाशा का रिश्ता किसी मुकाम पर पहुंचता नज़र नहीं आ रहा था. कहा तो यहां तक जाता था कि एक समय बाद जॉन ने बिपाशा को सीरियसली लेना तक बंद कर दिया था.
6/6

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर सलमान खान भी इन दोनों के ब्रेकअप की एक बड़ी वजह माने जाते हैं. कहते हैं कि जॉन और सलमान में बिलकुल भी नहीं पटती है. बावजूद इसके बिपाशा, सलमान की फिल्म में काम करना चाहती थीं.
Published at :
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
महाराष्ट्र
क्रिकेट