एक्सप्लोरर
जब Rani Mukherjee ने Aishwarya Rai की इस फिल्म से कर दी थी छुट्टी, आज भी है दोनों में बीतचीत बंद
1/6

बस यही बात थी कि दोनों में ऐसी दूरी आई जो आज तक नहीं भर पाई है. दोनों एक साथ, एक दूसरे के सामने न के बराबर ही नज़र आती हैं. और कहा जाता है कि आज तक ऐश्वर्या इन बातों को दिल से भुला नहीं पाई हैं.
2/6

ये उस दौर की बात है जब ऐश्वर्या राय और सलमान खान के बीच विवाद चरम पर थे. चूंकि ऐश्वर्या सलमान के रवैये से परेशान थीं और उनसे दूरी बनाना चाहती थीं. इसी कारण से वो उन्हें इग्नोर भी कर रही थीं लेकिन सलमान जहां ऐश जातीं वहीं पहुंच जाते.
3/6

आलम ये था कि एक दिन तो सलमान अपने दोस्त शाहरुख से भी उलझ गए. ये देख शाहरुख, फिल्म के मेकर्स और डायरेक्ट खूब परेशान हो गए और तभी ख़बर आई कि इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी को साइन कर लिया गया है. और ऐश्वर्या अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.
4/6

ऐश्वर्या सलमान के साथ सभी रिश्ते खत्म करना चाहती थीं और ब्रेकअप भी कर चुकी थीं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान एक्ट्रेस का पीछा नहीं छोड़ रहे थे.
5/6

बॉलीवुड उस वक्त ऐश्वर्या राय एक्टर शाहरुख खान के साथ एक फिल्म साइन कर चुकी थीं. जिसका नाम था चलते चलते. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जब इस फिल्म की शूटिंग शुरु हुई तो सलमान अक्सर सेट पर पहुंचते और खूब हंगामा करते. एक्टर शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन जब भी बड़े परदे पर एक साथ नजर आए उन्हें दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है.
6/6

जब ये बात ऐश्वर्या राय को पता चली तो उन्हें काफी दुख हुआ. उस वक्त ऐश्वर्या और शाहरुख के बीच भी इन बातों को लेकर कुछ नाराज़गी हुई थी लेकिन ऐश को सबसे ज्यादा ठेस पहुंची रानी मुखर्जी से. क्योंकि रानी जानती थीं कि ऐश्वर्या उस फिल्म का हिस्सा हैं फिर भी वो चलते चलते में काम करने के लिए राज़ी हो गईं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट























