एक्सप्लोरर
Bollywood Actress Cat Fight: इन हीरोइनों के बीच रहा 36 का आंकड़ा, किसी ने लड़ी जुबानी जंग, किसी ने उठाए हाथ
1/6

सबसे पहले बात 90 के दशक की करते हैं. उस दौर में रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के बीच जंग देखी जाती थी. इसका कारण थे अजय देवगन. दरअसल, दोनों ही अजय को पसंद करती थीं. लेकिन अजय ने पहले रवीना को डेट किया और फिर वो करिश्मा की तरफ आकर्षित हो गए. कहा जाता है कि एक बार तो रवीना और करिश्मा ने एक दूसरे के बाल ही नोंच लिए थे. (Photo Credit - instagram)
2/6

करीना की बिपाशा बसु के साथ भी कैट फाइट ज़बरदस्त रही थी. दोनों ने अजनबी फिल्म में साथ काम किया था. और तब एक आउटफिट को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरु हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि करीना ने बिपाशा के रंग पर भी कमेंट कर दिया था. हालांकि कुछ सालों के बाद करीना ने पहल की और दोनों के बीच विवाद खत्म हुआ था. (Photo Credit - instagram)
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























