एक्सप्लोरर
जब सबके सामने सुदेश लहरी को पड़ गया था गाल पर थप्पड़, बदल गई थी कॉमेडियन के जीवन की दिशा!
Sudesh Lehri: सुदेश लहरी ने वो किस्सा शेयर किया जब उन्हें एक अंजान आदमी से थप्पड़ पड़ गया था. ऐसे में उन्हें बहुत गुस्सा आया था. वहीं वे बहुत रोए भी थे.
सुदेश लहरी का स्ट्रगल
1/6

सुदेश लहरी ने हाल ही में एक पुराना किस्सा शेयर किया. टीओआई के मुताबिक, उन्होंने बताया कि वह एक ऑर्केस्ट्रा में गाना गाया करते थे. ऐसे में उन्हें ये काम बहुत अच्छा लगता था.
2/6

Orchestra में गाने के लिए उन्हें 1000 रुपए मिल जाया करते थे. ऐसे में वह 25 से 30 शो कर लिया करते थे.
3/6

सुदेश ने बताया कि उस वक्त उनके कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी भी थी. वह शादीशुदा थे और उनका एक बच्चा भी हो गया था.
4/6

सुदेश ने बताया एक दिन वे रोज की तरह Orchestra पर गाने जा रहे थे. सब ठीक चल रहा था. शो के दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया.
5/6

कॉमेडियन ने बताया कि Orchestra में गाना गाते वक्त एक अंजान शराबी आदमी उनके पास उठकर आया. उस शराबी ने उन्हें सबके सामने थप्पड़ मार दिया. इसके बाद वे शॉक रह गए और ग्रीन रूम में चले गए.
6/6

टीम के बाकी लोग चाहते थे कि वे उस आदमी से बदला लें, लेकिन उस दिन सुदेश ने अपना अस्तित्व खोजा. वह बताते हैं कि उन्होंने खुद से उस दिन सवाल किया कि मेरी खुद की क्या एहमियत है? ऐसे में उन्होंने दोबारा ऑर्केस्ट्रा में गाने से इनकार कर दिया और अपने लिए कुछ पैसों का इंतजाम कर अपनी कैसेट्स बना कर बेचीं. उस वक्त उनकी वो कसेट्स पंजाब में हिट हुई थीं.
Published at : 26 Apr 2023 06:36 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























