एक्सप्लोरर
Saif Ali Khan ने किया था खुलासा, क्यों Amrita Singh को तलाक देकर Kareena Kapoor से की थी दूसरी शादी?
सैफ अली खान, करीना कपूर, अमृता सिंह
1/5

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी दो शादियों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. सैफ की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी. सैफ अमृता से पहली बार एक फोटोशूट के दौरान मिले थे. इसके बाद दोनों करीब आए और 1991 में शादी कर ली.
2/5

अमृता से शादी के वक्त सैफ की उम्र केवल 20 साल थी, जबकि अमृता 32 साल की थीं. इतने एज गैप की वजह से दोनों को ही परिवारों के विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन फिर सब मान गए. हालांकि ये रिश्ता नहीं टिका और दोनों की शादी 13 साल में टूट गई.
3/5

अमृता से तलाक के बाद सैफ ने खुद से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी की थी. इनकी शादी को 9 साल पूरे हो चुके हैं. दोनों ने 2012 में शादी की थी. उम्र में बड़ी अमृता से शादी टूटने के बाद कम उम्र की करीना से शादी के फैसले को एक इंटरव्यू में सैफ ने सही करार दिया था.
4/5

उन्होंने कहा था, 'मैं हर पुरुष को सलाह देना चाहूंगा कि वो खुद से उम्र में छोटी महिला से शादी को ही तवज्जो दें. ऐसे किसी व्यक्ति से शादी करना अच्छा होता है जो फन लविंग, खूबसूरत और नॉन जजमेंटल हो.' जाहिर तौर पर सैफ को करीना में ये तीनों क्वालिटी मिलीं. इसलिए उन्होंने करीना से शादी की.
5/5

सैफ ने आगे इंटरव्यू में बड़ी उम्र की महिला से शादी करने के बारे में कहा था- 'अरे वो कितनी हॉट है' शादी के बाद किसी अन्य महिला को देखकर ऐसा कहना गलत है. इसलिए ऐसे पछतावे के लिए कोई स्पेस ही नहीं छोड़ना चाहिए ताकि बाद में कहना पड़ा कि काश मैंने किसी खूबसूरत लड़की से शादी की होती.
Published at : 24 May 2021 05:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























