एक्सप्लोरर
Deepika Padukone को देखते ही दीवाने हो गए थे Ranbir Kapoor, पहले ही दिन ढूंढ लिया था फोन नंबर
रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण
1/5

कई बॉलीवुड सेलेब्स की लव स्टोरीज का अंत बुरा हुआ और इनका ब्रेकअप हो गया. इनमें एक जोड़ी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की भी है. दोनों फिल्म 'बचना ए हसीनों' की शूटिंग के दौरान करीब आए थे और फिर इन्होंने तकरीबन दो साल तक डेटिंग की थी. वैसे भले ही इनकी करीबियां 'बचना ए हसीनों' के दौरान बढ़ी लेकिन इनकी पहली मुलाकात पहले ही हो चुकी थी.
2/5

एक इंटरव्यू में रणबीर ने खुलासा किया था कि उन्होंने दीपिका को पहली बार फिल्म 'ओम शांति ओम' के सेट पर देखा था और उनपर फ़िदा हो गए थे लेकिन दीपिका ने उन्हें नहीं देखा था. वहीं दीपिका ने रणबीर को पहली बार कब देखा था, इसके जवाब में उन्होंने कहा था, मैं फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूटिंग कर रही थी और 'ओम शांति ओम' की शूटिंग कर रही थी.मैं अपना टेक खत्म करके वैनिटी वैन की ओर जा रही थी.उसी दौरान रणबीर भी 'सांवरिया' की शूट से ब्रेक लेकर बाहर खड़े थे. उन्होंने मुझे अपनी वैन की तरफ जाते हुए देखा था.इसी दिन शाम को उन्होंने मेरा फोन नंबर जुगाड़ लिया और मुझे कॉल किया.
Published at : 14 May 2021 06:34 PM (IST)
और देखें

























