एक्सप्लोरर
केवल अभिनेत्रियों ने ही नहीं बल्कि इन अभिनेताओं ने भी उम्र को कर रखा है मुट्ठी में कैद
1/7

सलमान खान(Salman Khan) - दबंग खान और बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान अभी भी फिल्मों में लीड रोल प्ले करते हैं. हीरोईनों के साथ इश्क लड़ाते हैं. और खूंखार विलेन को धूल चटाते नज़र आते हैं. ऐसे में क्या कोई इन्हें देखकर कह सकता है कि जनाब 54 साल के हो चुके हैं.
2/7

अक्षय कुमार(Akshay Kumar) - बॉलीवुड के खिलाड़ी भी अब 53 साल के हो चुके हैं. यानि सीनियर सिटिज़न बनने में महज़ 7 साल बाकी है. लेकिन असल में ये बूढ़े कब होंगे, होंगे भी या नहीं..कहना थोड़ा नहीं बहुत ही मुश्किल है.
Published at :
और देखें

























