एक्सप्लोरर
Malaika Arora House Photos: तलाक के बाद इस घर में रहती हैं मलाइका अरोड़ा, बेहद Cosy Flat को बनाया है लग्जरी, देखें INSIDE तस्वीरें
मलाइका अरोड़ा के घर की तस्वीरें
1/13

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा तलाक के बाद मुंबई में एक बेहद कोजी फ्लैट में रहती हैं. ये अभिनेत्री minimal living में यकीन रखती हैं और उनके घर को जब आप अंदर से देखेंगे तो आपको भी यकीन हो जाएगा. बहुत ही कम जगह को मलाइका ने खूबसूरती से सजा रखा है. घर का हर एक कॉर्नर बहुत खूबसूरत है. इस घर में मलाइका अपने बेटे अरहान के साथ रहती हैं. आज आपको मुंबई के बांद्रा स्थित मलाइका अरोड़ा के इस घर के अंदार की तस्वीरें दिखाते हैं.
2/13

मलाइका के इस घर का इंट्रेस काफी खूबसूरत है जिसे ये एक्ट्रेस फूलों से सजा कर रखती हैं. एंट्रसे के चारों तरफ मिरर भी लगा हुआ है. दीवाली हो या फिर कोई और त्यौहार इस जगह को वो बहुत ही सुंदर तरीके से सजाती हैं और अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
Published at : 11 May 2021 11:36 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























