एक्सप्लोरर
एक दूसरे से पहली बार कैसे मिले Ranbir-Alia, Virat Kohli से जब हुई Anushka की मुलाकात, जानिए बॉलीवुड के इन कपल्स की interesting stories
बॉलीवुड कपल
1/10

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ की लव स्टोरी भी किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं है. कई बार ये स्टार किसी एक दूसरे टकराते हैं और फिर दिल दे बैठते हैं. आज हम रनबीर आलिया से लेकर शाहरुख गौरी और अनुष्का विराट की ऐसी ही कहानी बताने जा रहे हैं जब पहली बार इन दिल एक दूसरे के लिए धड़का.
2/10

शाहरुख खान और गौरी बॉलीवुड का मोस्ट अडोरेबल कपल माने जाते हैं. ये दोनों 3 दशकों से सफल शादीशुदा जिन्दगी गुजार रहे हैं. ये दोनों पहली बार दिल्ली की एक पार्टी में मिले थे. दोनों की मुश्किल से पांच मिनट ही बात हुई थी लेकिन इस बात का असर दोनों पर इतना गहरा पड़ा कि ये रिश्ता आगे बढ़ गया.
Published at : 25 Aug 2021 07:14 AM (IST)
और देखें
























