एक्सप्लोरर
कंगना रनौत की मिमिक्री कर स्टार बनी ये 9 साल की बच्ची, हूबहू शक्ल कर देखकर लोग दातों तले उंगलिया दबा रहे
कंगना रनौत
1/5

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना के जैसे कपड़े, उन्ही के जैसा अंदाज, घुंघराले बाल और उनके जैसा ही लुक, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नौ साल की छोटी सी बच्ची खूब वायरल हो रही है. इस बच्ची का इंस्टाग्राम पर अकाउंट है, और वो हूबहू कंगना की मिमिक्री की करती है. कंगना की नकल करने वाली इस बच्ची को लोग भी छोटी कंगना के नाम से पुकारने लगे हैं. कौन हैं ये छोटी कंगना? क्या है इसका असली नाम? जो रातों-रात स्टार बन गई हैं, आईए आपको बताते हैं.
2/5

कंगना की बड़ी फैन है बच्ची कंगना की नकल उतरकर स्टार बनने वाली इस बच्ची का नाम सुमन पुरी है. सुमन कंगना की बहुत बड़ी फैन हैं, इसलिए वो उन्ही के जैसे लुक को फॉलो करके उनकी मिमिक्री करती है. सुमन इन वीडियो को इंस्टा पर शेयर करती है जो लोगों को खूब पसंद आते हैं.
Published at : 14 Jul 2021 07:38 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























