एक्सप्लोरर
ना कोई तैयारी... ना कोई डेस्टिनेशन, इन हसीनाओं ने जल्दीबाजी में मंदिर में लिए फेरे, कुछ थीं प्रेग्नेंट
शादी एक बहुत ही पवित्र बंधन होता है. जिसमें 2 लोग जुड़ कर अपनी दुनिया को पूरा करते हैं. शादी का सीजन तो चल ही रहा है और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी आए दिन अपनी शादी की खबरों से लोगों को चौंका देते हैं.
मंदिर में शादी रचाने वाले स्टार्स (Photo- Instagram)
1/7

पहले ऐसी भी बहुत सारी हस्तियां थी, जिन्होंने बिना किसी ठाट बाट के मंदिर में जाकर बहुत ही साधारण तरीके से अपनी शादी रचाई. तो चलिए देखते हैं कौन सी है वह जोड़ियां... (Photo- Instagram)
2/7

टार्जन द वंडर कार फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले वत्सल सेठ (Vatsal Seth) पर लाखों लड़कियां फ़िदा थी. लेकिन एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो एक हसीना थीके अंदर उन्होंने विलेन का किरदार निभाया. आपको बता दें वत्सल ने टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री इशिता दत्ता (Ishita Dutta) के साथ 2017 में मुंबई के एक इस्कॉन टेंपल में शादी की. (Photo- Instagram)
3/7

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की दूसरी पत्नी रिया पिल्लई (Riya Pillai) शादी भी बहुत ही साधारण तरीके से 1998 महालक्ष्मी मंदिर हुई. जहां पर सिर्फ उनके कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे. हालांकि 2005 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. (Photo- Instagram)
4/7

फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) के साथ में 10 मई 2018 को दिल्ली के गुरुद्वारे में गुपचुप रूप से शादी कर ली थी. जिसका पता लोगों को बाद में चला और सभी लोग काफी ज्यादा हैरान हो गए. बता दें नेहा धूपिया शादी के वक्त बेटी मेहर से प्रेग्नेंट भी थीं. (Photo- Instagram)
5/7

बॉलीवुड की सुंदरी हेमा मालिनी (Hema Malini) और एक्टर धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल (Isha Deol) खुद भी एक काफी मशहूर अभिनेत्री हैं. दर्शकों को लगता था कि उनकी भी शादी काफी भव्य तरीके से होगी लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी शादी बहुत ही साधारण तरीके से की. बता दें कि ईशा देओल ने 29 जून, 2012 में मुंबई के इस्कॉन मंदिर में बिजनेसमैन भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) के साथ में ब्याह रचा लिया. (Photo- Instagram)
6/7

श्रीदेवी (Sridevi) को कौन नहीं जानता है? एक मशहूर कलाकार के साथ-साथ उनकी खूबसूरती भी काफी ज्यादा लाजवाब थी. श्रीदेवी ने बोनी कपूर (Boney Kapoor) के साथ शादी की. बता दें कि बोनी कपूर पहले से ही शादीशुदा थे और इसके बावजूद भी उन्होंने श्रीदेवी के साथ में 1996 में मंदिर में फेरे ले लिए.श्रीदेवी ने ये जल्दबाजी शादी के पहले की प्रेग्नेंसी के कारण दिखाई थी. (Photo- Instagram)
7/7

टी सीरीज के मालिक यानी कि भूषण कुमार (Bhushan Kumar) आज के वक्त में काफी प्रसिद्ध हैं. इतना ही नहीं अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) भी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है. दोनों ने ही 13 फरवरी 2005 में मां वैष्णो देवी के मंदिर में बहुत ही साधारण पूर्ण तरीके से शादी कर ली. (Photo- Instagram)
Published at : 28 Jan 2023 10:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
क्रिकेट


























