एक्सप्लोरर
जीजू विक्की कौशल और कैटरीना संग इसाबेल कैफ ने बर्थडे पार्टी में मचाया खूब गदर, देखें पार्टी की इनसाइड PHOTOS
Isabelle Kaif Birthday Party Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ ने शुक्रवार को धमाकेदार पार्टी के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
इसाबेल कैफ बर्थडे पार्टी (Photo: isakaif Instagram)
1/8

इसाबेल के बर्थडे बैश में एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भी शामिल हुईं और दोनों ने मस्ती भरे अंदाज में पोज मारे. (Photo: isakaif Instagram)
2/8

कैटरीना कैफ ने बहन को बर्थडे विश करते हुए पार्टी की एक क्यूट फोटो पोस्ट की और मजेदार कैुप्शन देते हुए लिखा, "यह iszeeeeeeeeeee जन्मदिन मुबारक हो." पार्टी में कैटरीना ने प्रिंटेड ड्रेस पहनी थी, जबकि इसाबेल स्लीवलेस ब्लैक ड्रेस में गजब ढा रही थीं. (Photo: Katrina Kaif Instagram)
3/8

इसाबेल के लिए ये बर्थडे उनके जीजू विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, शरवरी वाघ, सनी कौशल और इलियाना डिक्रूज ने खास बना दिया, ये सेल्फी शानदार पार्टी का एक सबूत है. (Photo: isakaif Instagram)
4/8

गोल्डन और ब्लैक बैलून डेकेरोशन वाले बैकग्राउंड के साथ इसाबेल ने अपनी एक धुंधली फोटो शेयर की. पार्टी में इसाबेल फुल टू मस्ती करते नजर आईं. (Photo: isakaif Instagram)
5/8

बर्थडे वाइव्स के बीच इसाबेल ने बेडरूम फोटो भी शेयर की है जिसमें उनके लिए फूलों के बुके सरप्राइड के तौर पर सजे हुए हैं. इन्हें देख वो मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. (Photo: isakaif Instagram)
6/8

कुछ दिनों पहले ही इसाबेल ने ढलती शाम के साथ न्यू ईयर का वेलकम करते हुए ये खूबसूरत फोटो शेयर की थी. (Photo: isakaif Instagram)
7/8

इससे पहले इसाबेल बहन कैटरीना कैफ की ससुराल में कौशल फैमिली के साथ क्रिसमस मनाते हुए देखी गई थीं. (Photo: isakaif Instagram)
8/8

इसाबेल ने क्रिसमस पर भी जमकर धमाल मचाया था. तस्वीर में बहनें मस्ती करती नजर आई थीं. (Photo: isakaif Instagram)
Published at : 07 Jan 2023 08:56 PM (IST)
और देखें























