एक्सप्लोरर
दोनों बेटों और गर्लफ्रेंड संग Hrithik Roshan ने एंजॉय की डिनर डेट, बीच सड़क पर सबा आजाद का हाथ थामे नजर आए एक्टर
Hrithik Roshan Along With Saba Azad: ऋतिक रोशन बीते दिन अपने दोनों बेटों और गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग स्पॉट किए गए. एक्टर वीकेंड पर डिनर डेट के लिए निकले थे.
बच्चों के साथ गर्लफ्रेंड सबा आजद को डिनर कराने लाए ऋतिक रोशन
1/10

हाल ही में ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ डिनर पर जाते दिखाई दिए. खास बात ये है कि इस दौरान ऋतिक के दोनों बेटे भी उनके साथ नजर आए.
2/10

यानी ऋतिक अपने बच्चों को उनकी गर्लफ्रेंड से मिलाने आए थे. ऐसे में ऋेहान और ऋदान दोनों ही काफी शांत दिखे और चुप चाप रेस्टोरेंट की तरफ जाते नजर आए.
3/10

वहीं ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा का हाथ थामे दिखे. कुछ इस तरह से ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रेस्टोरेंट पहुंचे थे,
4/10

ऋतिक ने ये शाम स्पेशली अपने बच्चों की मीटिंग गर्लफ्रेंड सबा संग कराने के लिए तय की थी.
5/10

इस स्पेशल डेट नाइट में सबा जब ऋतिक के बच्चों से मिले आईं तो वे फिरोजी स्लिम फिट ड्रेस में दिखाई दीं.
6/10

वहीं ऋतिक भी काफी सोबर कैजुअल्स में नजर आए. ऋतिक ने व्हाइट टी के साथ ब्राउन ट्राउजर पहना, वहीं व्हाइट स्नीकर्स पहने दिखे..
7/10

ऋेहान और ऋदान को भी मॉम सुजैन ने काफी सोबर लुक के साथ भेजा था. ऋेहान-ऋदान जींस और टीशर्ट पहने कूल अंदाज में दिखे.
8/10

बच्चों से मिलने पहुंची सबा इस दौरान ऋतिक के कान में कुछ फुसफुसाती भी दिखीं.
9/10

इस खास डिनर डेट के बाद ऋतिक अपने दोनों बच्चे और गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म देखने भी गए.
10/10

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले भी सबा रोशन परिवार के साथ डिनर कर चुकी हैं. ऋतिक ने पहले अपने परिवार से सबा को मिला था.
Published at : 02 Sep 2023 01:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























