एक्सप्लोरर
In Pics: इंटस्ट्री से गायब, लेकिन सेट पर डायरेक्टर से चप्पल खाने को लेकर फिर चर्चा में आया ये एक्टर, SRK संग किया काम
Zayed Khan On Farah Khan: बॉलीवुड एक्टर जायेद खान ने फिल्म ‘मैं हूं ना’ के सेट से कई मजेदार किस्से शेयर किए हैं. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि फराह खान सेट पर उन्हें गालियां देती थी.
‘द फिल्म दैट नेवर वाज’ से वापसी करेंगे जायेद खान
1/6

बॉलीवुड फिल्म ‘मैं हूं ना’ में शाहरुख खान के छोटे भाई के रोल से अपना करियर शुरू करने वाले जायेद खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में है. एक्टर बहुत जल्द फिल्म ‘द फिल्म दैट नेवर वाज’ से बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं.
2/6

वहीं इससे पहले उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मैं हूं ना’ से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए हैं. साथ ही फिल्म के दौरान फराह खान का उनके साथ कैसा व्यव्हार था ये भी एक्टर ने बताया है.
3/6

मैं हूं ना’ के रिलीज के 19 साल बाद जायद खान फिल्म से जुड़े कई राजों से पर्दा उठाया है. हाल ही में एक्टर ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरटव्यू दिया है.
4/6

इस इंटरव्यू में जायेद ने बताया कि, ‘ जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो फराह खान सेट पर सबके सामने ही उनपर खूब चिल्लाती थीं और जमकर गालियां भी देती थीं. एक्टर ने ये बताया कि एक बार तो फराह को इतना गुस्सा आ गया था कि उन्होंने मुझपर चप्पल भी फेंक कर मारी थी..'
5/6

जायेद खान ने आगे बताया कि, जब हम ‘चले जैसे हवाएं' की शूटिंग कर रहे थे तो अमृता राव को कैप्चर करने के बाद कैमरा मुझपर आना था और अचानक मेरे पास खड़े डांसर में से एक नीचे गिर गया. फिर जैसे ही कैमरा मेरी तरफ घुमा तो मैंने कट बोल दिया.'
6/6

हालांकि फराह ने कट बोलने के लिए नहीं कहा था कि क्योंकि वो डांसर गिरा नहीं था बल्कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ा था. इस बात पर फराह ने ना सिर्फ मुझे जमकर गालियां दी बल्कि मुझपर चप्पल भी फेंक कर मारी..फराह ने कहा कि मेरे सेट पर मेरे अलावा कोई भी और कट नहीं बोलेगा.
Published at : 02 May 2023 07:47 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स























