एक्सप्लोरर
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन से अलग रहते हैं बहू और बेटा अभिषेक? 21 करोड़ के घर में रहती हैं Aishwarya Rai Bachchan !
Aishwarya Rai Bachchan Luxury House:बच्चन परिवार बॉलीवुड इंडस्ट्री में रूल करता है, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पास मुंबई में पांच आलीशान घर हैं. हालांकि बहू बेटा अलग घर में ही रहते हैं!
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दूसरी तरफ ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन
1/9

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के मुंबई में अपने 5 आलीशान घर हैं. प्रतीक्षा, जलसा, जनक, वत्सा और जलसा के पीछे ही एक और बंग्लो है जो बच्च्स ओन करते हैं.
2/9

जलसा में ही अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की शादी हुई थी. जुहू स्थित जलसा में ही अमिताभ बच्चन और जया बच्चन रहना पसंद करते हैं. इसके पीछे की वजह है कि ये अमिताभ बच्चन का पहला घर था जो उन्होंने अर्न किया था. रमेश सिप्पी ने उन्हें ये घर दिया था.
3/9

वहीं ऐश्वर्या राज बच्चन और अभिषेक बच्चन अमिताभ और जया के साथ नहीं रहते! हालांकि तीज त्योहारों में बच्चन परिवार एक साथ जलसा में ही जश्न मनाता है.
4/9

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में हाईराइज बिल्डिंग स्काईलार्क टावर के 37वें फ्लोर में ऐश्वर्या और अभिषेक प्रॉपर्टी ओन करते हैं. टीओआई के मुताबिक इस घर की कीमत 21 करोड़ रुपए है.
5/9

हाल ही में अभिषेक बच्चन ने बताया कि वे अपने मॉम और डेड को भी अपना पूरा समय देते हैं.
6/9

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ऐश्वर्या उन्हें एनकरेज करती हैं कि अभिषेक को उनके माता पिता के आसपास रहना चाहिए.
7/9

लॉकडाउन के समय में भी पूरा बच्चन परिवार एक साथ उस मुश्किल घड़ी में समय बिता रहा था.
8/9

बता दें साल 2005 में ऐश्वर्या लेटरमैन शो में नजर आई थीं. जहां उनसे सवाल किया गया था कि क्या आप पेरेंट्स के साथ रहते हैं, क्या ये सच है? क्या बच्चों का माता पिता के साथ रहना इंडिया में कॉमन है?
9/9

इस पर ऐश्वर्या ने अपनी सभ्यता को ऊपर रखते हुए अपने करारे जवाब में कहा था- 'अपने माता पिता के साथ रहने में कोई दिक्कत या परेशानी नहीं है. क्योंकि ये इंजिया में कॉमन है. हमें अपने माता पिता से रात के डिनर के लिए अपॉइंटमेंट्स नहीं लेनी पड़तीं.'
Published at : 18 Aug 2023 09:29 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स























