एक्सप्लोरर
दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट जैसी अभिनेत्रियों ने Flared Jeans को बनाया फैशन ट्रेंड, देखें
1/7

फैशन और स्टाइल को लेकर अक्सर एक बात सुनने को मिलती है कि ये हमेशा लौटकर आता है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि एक फैशन दोबारा चलन में आने में कितना वक्त ले, लेकिन ये तय मानिए कि कपड़े, एक्सेसरीज और मेकअप स्टाइल जैसी चीजें दोबारा ट्रेंड में आ जाती हैं. हालांकि हर बार फैशन ट्रेंड का नाम अमूमन नया ही होता है. ऐसा ही एक ट्रेंड था 90 के दशक के अंत में और फिर साल 2000 के आसपास, ये ट्रेंड था बेल बॉटम जीन्स का. इस दौर के हर बच्चे की एक ना एक तस्वीर जरूर बेल बॉटम जीन्स पहने मिल जाएगी. अब माना जा रहा है कि एक बार फिर से ये ट्रेंड लौट रहा है. हाल ही में ही बॉलीवुड की दिग्गज सेलिब्रिटिज को बेल बॉटम आउटफिट्स में स्पॉट किया गया है. अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग शेड्स में बेल बॉटम बॉलीवुड दिवाज पहने हुए दिखाई दी हैं. अब किसी ट्रेंड के फिर से सेट होने के लिए और क्या खास चाहिए. ये चौंकने वाली बात नहीं होगी कि अगर एक बार फिर बेल बॉटम जीन्स पहने यूथ दिखाई देने लगें.
2/7

बॉलीवुड में श्रद्धा कपूर की फैशन सेंस भी काफी अच्छी मानी जाती है.हर लुक में वो बेहद ही सुंदर लगती है. उन्हें भी कई बार सिंपल लुक में देखा गया है. एक बार जब उन्होंने अपनी फिट-एंड-फ्लेयर स्टाइल जींस को सिंपल टैंक टॉप के साथ पहना था. तो उनपर से नजरें हटाना मुश्किल हो गया था. श्रद्धा ने अपने इस लुक को फ्लोर लेंथ श्रग, सुंदर से नेकलेस और गोल्ड हूप इयररिंग्स के साथ पूरा किया था.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
इंडिया























