एक्सप्लोरर
तुर्की में इतने भव्य तरीके से हुई थी Nusrat Jahan और Nikhil Jain की शादी, दो साल भी नहीं टिकी
नुसरत जहां, निखिल जैन
1/5

बंगाल की जानी-मानी एक्ट्रेस नुसरत जहां इन दिनों अपनी शादीशुदा ज़िंदगी के कारण सुर्खियों में हैं. नुसरत और उनके पति निखिल जैन की अनबन अब खुलकर सामने आ गई है. दोनों एक दूसरे पर आए दिन कई आरोप लगा रहे हैं. नुसरत ने कह दिया है कि निखिल से उनकी शादी अमान्य है क्योंकि ये तुर्की के रीति-रिवाजों से हुई थी और इंडिया में इसका रजिस्ट्रेशन स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत नहीं हुआ था.
2/5

वहीं निखिल ने नुसरत पर आरोप लगाए हैं कि वह पत्नी की तरह उनके साथ रहीं लेकिन शादी को रजिस्टर करवाने के लिए आनाकानी करती रहीं. इसके अलावा नुसरत ने निखिल से लोन भी लिया था जिसकी पूरी रकम उन्होंने अब तक नहीं चुकाई है. इस तरह आरोप-प्रत्यारोपों के बीच दोनों की शादी महज 2 साल में ही टूट गई है.
3/5

आपको बता दें कि दोनों ने जून, 2019 में तुर्की के बोरडम शहर में धूमधाम से शादी की थी. इन्होने शादी के लिए 'सिक्स सेंसेस कप्लंकाया' नाम का लग्जरी रिसोर्ट बुक किया था. शादी के बाद एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें नुसरत-निखिल शादी को भरपूर तरीके से एन्जॉय करते दिखे थे.
4/5

दोनों की बीच वेडिंग में मॉडर्न, ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ट्रेडिशन का कॉकटेल देखने को मिला था. शादी में नुसरत जहां पारंपरिक शादी की लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लगी थीं. वहीं, उन्होंने वेस्टर्न आउटफिट में भी अपनी शादी को ड्रीम वेडिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
5/5

आपको बता दें कि नुसरत ने कई हिट बंगाली फिल्मों में काम किया है. वहीं निखिल एंटरप्रेन्योर होने के साथ-साथ टेक्सटाइल बिजनेसमैन भी हैं. शादी के बाद नुसरत और निखिल मालदीव में हनीमून मनाने के लिए गए थे जिसकी तस्वीरें नुसरत ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. निखिल से रिश्ता टूटते ही नुसरत ने सोशल मीडिया से सारे शादी औ हनीमून के वीडियो डिलीट कर दिए हैं.
Published at : 11 Jun 2021 07:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























