एक्सप्लोरर
लड़कियों से डेट करने के लिए मशहूर सिंगर जस्टिन अब किसी को नहीं करेंगे डेट, ये है असल वजह
1/8

आपको बता दें, दोनों ने सात जुलाई को बहामास में सगाई की थी. फोटोः इंस्टाग्राम
2/8

खबरों के मुताबिक, जस्टिन पिछले काफी समय से हैली बाल्डविन को डेट कर रहे थे. फोटोः इंस्टाग्राम
3/8

आपको बता दें, सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज के साथ भी जस्टिन दो बार डेट कर चुके हैं. जस्टिन के प्यार में सेलेना ने ब्रेकअप के बाद एक एलबम सॉन्ग भी लॉन्च किया था जिसे यही माना गया कि जस्टिन के प्यार में पड़कर सेलेना ने इस गीत की रचना की है. फोटोः इंस्टाग्राम
4/8

24 वषीय बीबर ने इंस्टाग्राम पर अपने प्यार का इजहार करते हुए हैली बाल्डविन को लिखा है कि मुझे तुम्हारी हर चीज से प्यार है. अपनी जिंदगी तुम्हारी हर चीज को जानकर गुजारना चाहता हूं. तुम मेरा प्यार हो हैली बाल्डविन और मैं इसे किसी और के साथ गुजारना नहीं चाहता. तुम मेरी प्राथमिकता हो. फोटोः इंस्टाग्राम
5/8

हाल ही में कनाडाई सिंगर, अभिनेता और गीतकार जस्टिन बीबर ने मॉडल और टेलीविजन पर्सनालिटी हैली बाल्डविन से सगाई की पुष्टि कर दी है. फोटोः इंस्टाग्राम
6/8

जस्टिन ने कहा कि उन्हें हैली के बारे में हर चीज पसंद है. अब डेटिंग का सिलसिला खत्मा हुआ. फोटोः इंस्टाग्राम
7/8

हैली बाल्डविन को जस्टिन ने पहले भी डेट किया था लेकिन ब्रेकअप के बाद अब वे फिर से एक हो गए हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
8/8

विदेशी सिंगर जस्टिन बीबर अक्सर लड़कियों के बीच डेटिंग को लेकर पॉपुलर रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं वे अब किसी को डेट नहीं करेंगे. फोटोः इंस्टाग्राम
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट























