एक्सप्लोरर
मार्च का महीना खत्म होने से पहले ये काम जरूर निपटाएं, नहीं तो बाद में तो सकती है बड़ी परेशानी
वित्त वर्ष 2021-2022
1/8

साल 2022 का तीसरा महीना शुरू हो चुका है. यह वित्त वर्ष 2021-2022 का अखिरी महीना है. इस महीने में कई ऐसे जरूरी काम हैं जिन्हें निपटाना बहुत जरूरी है. वरना बाद में आपको बड़ी परेशानी हो सकती है.(PC: Freepik)
2/8

यह सभी काम बैंकिंग और इन्वेस्टमेंट से जुड़े हैं. इस साल के इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने से पहले निवेश की प्लानिंग करने का यह आखिरी मौका है. तो चलिए हम आपको कुछ जरूरी कामों के बारे में बताते हैं जिसे महीना खत्म होने से पहले जरूर निपटा लें.(PC: Freepik)
3/8

मार्च का महीना खत्म होने से पहले आधार और पैन लिंक करना बहुत जरूरी है. ऐसा न करने पर आपका पैन कार्ड इनवैलिड हो जाएगा. इसके साथ ही बैंक अकाउंट में एक्टिव पैन कार्ड न होने पर आपका 20 प्रतिशत तक का टीडीएस कटेगा.(PC: Freepik)
4/8

इसके साथ ही आपको वित्त वर्ष 2019-2020 का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल का आखिरी डेट भी 31 मार्च है. सरकार ने पहले की समय सीमा खत्म होने के बाद टैक्सपेयर्स 10 हजार रुपये की पेनाल्टी के रिटर्न दाखिल कर सकते हैं.(PC: Freepik)
5/8

इसके साथ ही वित्त वर्ष 2021-2022 में इनकम टैक्स में छूट पाने का यह आखिरी मौका है. 31 मार्च से पहले निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी और 80डी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता सकता है.(PC: Freepik)
6/8

आपको बता दें कि इक्विटी ओरिएंटेड फंड्स पर होने वाले 1 लाख से ज्यादा के लाभ पर आपको टैक्स छूट का लाभ मिलता है. ऐसे में 1 लाख तक के लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर टैक्स छूट का यह आखिरी मौका है. ऐसे में 31 मार्च से पहले आप अपने गेन्स के प्रॉफिट बुक करें. इससे आपको इनकम टैक्स छूट का लाभ मिलेगा.(PC: Freepik)
7/8

इसके साथ ही पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) आदि में भी इस वित्त वर्ष के पैसे डालने का यह आखिरी मौका है. अगर आपने पूरे साल में PPF, NPS, SSY में पैसा नहीं डाला है तो जरूर डाल दें. वरना आपका अकाउंट इनएक्टिव हो जाएगा.(PC: Freepik)
8/8

31 मार्च से पहले आप बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि अकाउंट में KYC जरूर करवा लें. इसके साथ ही पैन आधार डिटेल्स को जरूर अपडेट करा लें. वरना बाद में आप बहुत से काम नहीं निपटा पाएंगे. इसके साथ ही KYC न करवाने पर आपके डीमैट अकाउंट को Deactive कर दिया जाता है. इसके कारण आप 31 मार्च के बाद ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे.
Published at : 02 Mar 2022 03:18 PM (IST)
और देखें























