एक्सप्लोरर
7th pay commission: 16 मार्च को केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, अकाउंट में आएंगे 38692 रुपये!
सातवां वेतन आयोग (फाइल फोटो)
1/7

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को होली 2022 (Holi 2022) पर बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते (DA Hike) में इजाफा करने वाली है. बता दें देशभर के लाखों कर्मचारी बढ़े हुए डीए (Dearness Allowance) का इंतजार कर रहे हैं.
2/7

जानकारों के मुताबिक, सरकार हर साल महंगाई भत्ते का ऐलान मार्च में करती है तो इस बार उम्मीद है कि 16 तारीख को होने वाली बैठक में सरकार डीए का ऐलान कर सकती है.
3/7

आपको बता दें इस बार होली से पहले ही सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर सकती है. जनवरी 2022 से कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया जाना था, लेकिन माना जा रहा है कि सरकार डीए में इजाफे का ऐलान 16 मार्च को कर सकती है.
4/7

केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च की सैलरी के साथ में नए महंगाई भत्ते का पूरा पेमेंट किया जाएगा. होली के बाद कर्मचारियों को उनका पिछले 2 महीने का सारा पैसा मिल जाएगा.
5/7

अगर आपकी बेसिक सैरी 18000 रुपये से 56900 रुपये के बीच में है और आपको 34 फीसदी की दर से डीए को कैलकुलेट करें तो आपका महंगाई भत्ता 19,346 रुपये प्रति माह बनेगा. वहीं, अभी कर्मचारियों को 17,639 रुपये एरियर के रूप में मिल रहा है.
6/7

कर्मचारियों के डीए में कुल 1707 रुपये का इजाफा हो जाएगा. अगर इसकी सालाना आधार पर कैलकुलेशन करें तो यह करीब 20484 रुपये होगा. बता दें मार्च में कर्मचारियों को 2 महीने का एरियर दिया जाना है तो इस हिसाब से इनके खाते में 38692 रुपये एरियर के रूप में आएंगे.
7/7

आपको बता दें हाल ही में केंद्रीय सार्वजनिक उद्यम क्षेत्र के कर्मचारियों की सैलरी को रिवाइज किया गया. बता दें इससे पहले कर्मचारियों को करीब 170 फीसदी की दर से डीए मिल रहा था, जिसमें 14 फीसदी का इजाफा किया गया है. अब से कर्मचारियों को 184 फीसदी की दर से डीए मिलेगा. सरकार ने इन कर्मचारियों के डीए में 14 फीसदी का इजाफा किया है.
Published at : 14 Mar 2022 08:12 PM (IST)
Tags :
7th Pay Commission 7th Pay Commission News DA Hike DA Hike News 7th Pay Commission Latest News 7th Pay Commission Matrix 7th Pay Matrix 7th Pay Commission Salary Calculator Da Arrears Da Arrears News Da Hike 2022 Da Arrears Latest News Da Arrears Of 18 Months Da Arrears For Pensioners 7th Pay Commission Latest Newsऔर देखें
Advertisement
Advertisement


























