रेल विकास निगम लिमिटेड पर आज भी अपर सर्किट लगा है



आरवीएनएल के शेयरों में आज 10 पर्सेंट तक की तेजी आई



और यह 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 374 रुपये पर पहुंच गया



इस शेयर पर बीते 3 दिनों से रोज अपर सर्किट लग रहा है



यानी सिर्फ 3 दिनों में इसका भाव 30 फीसदी चढ़ चुका है



कंपनी को दक्षिण पूर्वी रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिला है



सोमवार को ऑर्डर मिलने के बाद से ही इसमें रैली जारी है



बीते 6 महीने में यह शेयर 120 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ा है



जबकि साल भर में इसमें 230 फीसदी तेजी आई है



शेयर खरीदने से पहलें एक्सपर्ट की सलाह लें



Thanks for Reading. UP NEXT

पोस्ट ऑफिस में RD खाता खोलकर कमाए इतना ब्याज!

View next story