कोचिन शिपयार्ड के शेयरहोल्डर्स को बीते 1 साल में खूब कमाई हुई है



आज यह 1 पर्सेंट से ज्यादा गिरकर 1,622 रुपये पर आया हुआ है



इससे पहले मंगलवार को भाव में 14 फीसदी की तेजी आई थी



और भाव 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 1,709 रुपये पर चला गया था



हालांकि बीते एक साल में शेयर करीब 570 फीसदी चढ़ा हुआ है



यानी 1 साल में निवेशकों का पैसा लगभग 7 गुना हो चुका है



अब इसके शेयरहोल्डर्स को एक और कमाई होने वाली है



कंपनी जल्दी ही तिमाही रिजल्ट के साथ डिविडेंड का ऐलान कर सकती है



शुक्रवार 24 मई को कंपनी का रिजल्ट जारी होने वाला है



यह शेयरों में निवेश करने की सलाह नहीं है



Thanks for Reading. UP NEXT

इस शेयर ने निवेशकों को केवल तीन साल में दिया 1000 फीसदी का रिटर्न!

View next story