एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
7th Pay Commission: विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत से गदगद मोदी सरकार होली से पहले 16 मार्च को देगी लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
प्रतिकात्मक फोटो
1/8

7th Pay Commission: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुका हैं जिसमें सत्ताधारी दल बीजेपी को शानदार सफलता मिली है. बीजेपी उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में सत्ता में फिर से काबिज होने में कामयाब हो गई है. ऐसे में माना जा रहा है मोदी सरकार होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे सकती है.
2/8

मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारी (Central Government Employees) और पेंशनर्स (Pensioners) के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance ) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. 16 मार्च 2022 बुधवार को कैबिनेट की बैठक होगी और माना जा रहा है कि इस बैठ में मोदी सरकार महंगाई भत्ता यानि डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है.
3/8

मोदी सरकार महंगाई भत्ते को 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर सकती है. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (DA Hike) और महंगाई राहत (DR Hike) मिलेगा. मोदी सरकार के इस फैसले से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और 65 लाख से अधिक पेंशनर्स को फायदा होगा.
4/8

16 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने के पूरे आसार हैं. जिसमें कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ाया जाने पर फैसला हो सकता है. मोदी सरकार 16 मार्च को Dearness Allowance और Dearness Relief बढ़ाने की घोषणा कर सकती है. सरकार 7th Pay Commission की सिफारिशों के मुताबिक बेसिक सैलरी पर DA कैलकुलेट करती है.
5/8

मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी DA मिलता है. 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में अधिकतम 20,000 रुपये और न्यूनतम 6480 रुपये तक की बढ़ोतरी हो होगी. AICPI (All India Consumer Price Index for Industrial Workers) के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 तक डीए 34.04% तक पहुंच गया है. इन आंकड़ों से अनुमान लगाया जा सकता है कि महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है.
6/8

केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च की सैलरी के साथ में नए महंगाई भत्ते का पूरा पेमेंट किया जाएगा. होली के बाद कर्मचारियों को उनका पिछले 2 महीने का सारा पैसा मिल जाएगा. अगर बेसिक सैलरी 18000 रुपये से 56900 रुपये के बीच में है और 34 फीसदी की दर से डीए को कैलकुलेट करें तो महंगाई भत्ता 19,346 रुपये प्रति माह बनेगा.
7/8

कर्मचारियों के डीए में कुल 1707 रुपये का इजाफा हो जाएगा. अगर इसकी सालाना आधार पर कैलकुलेशन करें तो यह करीब 20484 रुपये होगा. बता दें मार्च में कर्मचारियों को 2 महीने का एरियर दिया जाना है तो इस हिसाब से इनके खाते में 38692 रुपये एरियर के रूप में आएंगे.
8/8

आपको बता दें हाल ही में केंद्रीय सार्वजनिक उद्यम क्षेत्र के कर्मचारियों की सैलरी को रिवाइज किया गया. बता दें इससे पहले कर्मचारियों को करीब 170 फीसदी की दर से डीए मिल रहा था, जिसमें 14 फीसदी का इजाफा किया गया है. अब से कर्मचारियों को 184 फीसदी की दर से डीए मिलेगा. सरकार ने इन कर्मचारियों के डीए में 14 फीसदी का इजाफा किया है.
Published at : 11 Mar 2022 05:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
दिल्ली NCR


























