एक्सप्लोरर
InPics: एंजेलिना जोली ने एक्टर ब्रै़ड पिट पर लगाया ये बड़ा आरोप
1/8

बाद में खबरें ये भी आईं कि 2600 करोड़ यानि 400 मिलियन डॉलर में इनका सेटलमेंट तय हुआ था. लेकिन जोली शुरू से ही डिवोर्स सेटलमेंट की रकम से खुश नहीं थीं. अब एक बार फिर से जोली ने बच्चों के लिए पिट द्वारा सही रकम ना देने पर पिट को कटघरे में खींच लिया है. अब ये देखना होगा कि जोली की अगली मांग क्या है. फोटो: इंस्टाग्राम
2/8

एंजेलिना जोली और पिट का डिवोर्स सेटलमेंट डिवोर्स फाइल करने के 2 साल तक भी नहीं हो पाया है. दरअसल, ये दोनों जब साथ थे तो बच्चों की सिक्योरिटी पर तकरीबन 1 मिलियन डॉलर खर्च करते थे. डिवोर्स फाइल करने के बाद पिट ने जोली को 250 मिलियन डॉलर देने की बात कही थी. लेकिन जोली नहीं मानी. पिट ने ये भी कहा कि जोली जो भी चाहती हैं वे उन्हें दे देंगे लेकिन जोली ने डिवोर्स सेटलमेंट की रकम उस वक्त तय नहीं की. फोटो: इंस्टाग्राम
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























