Sarco Capsule: यूरोप के इस देश ने आत्महत्या करने वाली मशीन को दी मंजूरी, आखिर क्यों लिया गया ये फैसला?
Sarco Capsule: इस प्रक्रिया में बटन दबाने के बाद कैप्सूल नाइट्रोजन से भर जाएगा. 30 सेकेंड में ऑक्सीजन का स्तर 21 प्रतिशत से 1 प्रतिशत तक कम कर देगा और फिर कुछ ही देर में वक्ति की मौत हो जाती है.
Sarco Capsule: यूरोपीय देश स्विटजरलैंड ने आत्महत्या करने में मदद करने वाली एक मशीन 'सार्को कैप्सूल' के उपयोग की मंजूरी दी है. सार्को एक 3डी प्रिंटेड कैप्सूल है. इसे ऑस्ट्रेलिया स्थित अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी एक्जिट इंटरनेशनल की ओर से विकसित किया गया है. स्विसइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सर्को कैप्सूल को इसके अंदर बैठा शख्स एक्टिव कर सकता है और इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है.
स्विसइन्फो के साथ एक इंटरव्यू में एक्जिट इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. फिलिप निट्स्के (Dr Philip Nitschke) ने बताया, "ताबूत की तरह पॉड को बहुत आरामदायक बनाया गया है. व्यक्ति कैप्सूल के अंदर लेट जाएगा और उससे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके बाद उन्हें प्रोसेस के लिए बटन दबाने का वक्त दिया जाएगा."
स्विटजरलैंड में सहायता प्राप्त आत्महत्या लीगल
दरअसल, ये सुसाइड पॉड चौंकाने वाले और डरावना लग सकता है, लेकिन स्विटजरलैंड में सहायता प्राप्त आत्महत्या लीगल है. इस पद्धति के माध्यम से करीब 1300 लोग मारे गए हैं, जहां व्यक्ति को लिक्विड सोडियम पेंटोबार्बिटल इंजेक्ट किया जाता है. इससे व्यक्ति दो से पांच मिनट में सो जाता है. फिर गहरे कोमा में चला जाता है और उसकी मौत हो जाती है. अब एक्जिट इंटरनेशनल ने और अधिक आरामदायक और शांतिपूर्ण मौत के लिए 'सर्को कैप्सूल' विकसित किया है.
होश खोने के 5-10 मिनट बाद हो जाएगी मौत
इस प्रक्रिया में बटन दबाने के बाद कैप्सूल नाइट्रोजन से भर जाएगा. 30 सेकेंड में ऑक्सीजन का स्तर 21 प्रतिशत से 1 प्रतिशत तक कम कर देगा और फिर कुछ ही देर में वक्ति की मौत हो जाती है. स्विसइन्फो के साथ इंटरव्यू में डॉ. फिलिप निट्स्के ने बताया, "शख्स थोड़ा विचलित महसूस करेगा और होश खोने से पहले थोड़ा उत्साह महसूस कर सकता है. होश खोने के 5-10 मिनट बाद मौत हो जाएगी." उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अंदर लेटे व्यक्ति को कोई घबराहट या घुटन महसूस नहीं होगी.
ये भी पढ़ें-
UAE New Weekend Days: यूएई ने वीकएंड में किया बदलाव, अब कर्मचारियों को मिलेगा ढाई दिन का ऑफ