जापान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6 मापी गई
जापान में एक बार भूकंप आया है. हालांकि भूकंप के सिलसिले में अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
टोक्यो: जापान में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. जापान के पूर्वी तट के पास होन्शू में सुबह 6:57 बजे रिक्टर स्केल पर 6.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया. इस हालांकि जान-माल का नुकसान होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. भूकंप के सिलसिले में अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. जापान मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.6 थी और इसका केंद्र उत्तरी जापान में मियागी के तट के पास 60 किलोमीटर गहराई में था. इसी इलाके में मार्च 2011 में आए भीषण भूकंप और सुनामी से करीब 20,000 लोगों की मौत हो गई थी.
इससे पहले 18 अप्रैल को जापान के मियागी प्रांत में भूकंप आया था. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई थी. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने बताया था कि भूकंप सुबह 9.29 बजे आया, जिसका केंद्र अक्षांश में 38.3 डिग्री उत्तर, देशांतर में 141.9 डिग्री पूर्व में और 50 किमी की गहराई पर स्थित था. जापानी भूकंपीय तीव्रता के पैमाने पर मियागी प्रांत के कुछ हिस्सों भूकंप का स्तर 4 था. जबकि इसका अधिकतम स्तर 7 था.
बड़े भूकंप के झटके से हिला पूर्वोत्तर राज्य
दो दिन पहले भारत के असम में भी भूकंप के बड़े झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप के झटकों की तीव्रता 6.4 मापी गई. पहले झटके के बाद, 6 आफ्टरशॉक जिनका परिमाण 3.2 से 4.7 के बीच था. रिक्टर स्केल पर रिकॉड किया गया कि झटके आने के अगले दो घंटे 47 मिनट के अंदर, सोनितपुर और नहाओं जिले में नॉर्थ ईस्टर्न राज्य जैसे कि असम, मनीपुर, मिजोरम के पहाड़ों में एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए गए. 1950 में रिक्टर पैमाने पर 8.7 तीव्रता के भूकंप के झटके ने ब्रह्मपुत्र नदी के प्रवाह को बदल दिया था, जो गुवाहाटी शहर से होकर गुजरती है.
ये भी पढ़ें-
आज मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस, जानें इस दिन का महत्व
बच्चों के लिए भी बन गई कोरोना की वैक्सीन, फाइजर और बायोएनटेक ने मांगी टीके की मंजूरी