गाज़ा से अलग सिर्फ लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट से खुलासा
Israeli Airstrikes in Lebanon: इजराइल का लेबनान में किए गए हमले में अब तक 2000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.
Israeli Airstrikes in Lebanon: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली हवाई हमलों के कारण उनके देश में 2,367 लोग मारे गए हैं वहीं 11,088 घायल हो गए हैं. ये आंकड़ा 8 अक्टूबर 2023 से अब तक का है. गुरुवार को मंत्रालय ने बताया कि 15 अक्टूबर को लेबनान के अलग-अलग इलाकों में हुए इजरायली हवाई हमलों में मृतकों की संख्या 17 और घायलों की संख्या 182 हो गई.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की मानें तो, दक्षिण में तीन लोग मारे गए और 92 लोग घायल हो गए. नबातियेह प्रांत में नौ लोग मारे गए और 49 घायल हो गए. वहीं, बेका घाटी में पांच लोग मारे गए और 26 लोग घायल हो गए. इसके अलावा, बालबेक हरमेल प्रांत में 15 लोग घायल हो गए.
23 सितम्बर से इजरायली सेना हिजबुल्लाह के साथ बढ़ते तनाव के बीच लेबनान पर ताबड़तोड़ हवाई हमला कर रही है. 8 अक्टूबर 2023 के बाद से इजरायली सेना की ओर से लेबनानी-इजरायली सीमा पर गोलीबारी की जा रही है. जबकि, गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है.
यह हवाई अभियान पिछले वर्ष हमास के इजरायली हमले के बाद बढ़े हैं. गाजा पट्टी पर इजरायली हमले में 42,400 से अधिक लोग मारे हए। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
दुनिया के बड़े देशों और संगठनों ने मध्य पूर्व के बिगड़ते हालात को लेकर कई चेतावनी जारी की. तमाम कोशिशों के बीच भी शांति वार्ता पर बात नहीं बन पाई. इस बीच इजरायल की ओर से गाजा और लेबनान पर हवाई हमले जारी रहे. हालात ने गंभीर मोड़ तब और ले लिया जब इजरायल ने 1 अक्टूबर को दक्षिण लेबनान में प्रवेश कर जमीनी कार्रवाई शुरू की.
इजराइल हमास युद्ध में कितनी मौत हुई
पिछले साल सात अक्टूबर को हुए हमास हमले में 1200 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी और करीब 250 इजरायली नागरिकों को हमास के आतंकी बंधक बनाकर अपने साथ ले गए. इसके बाद छिड़ी जंग में गाज़ा समेत अन्य हिस्सों में लगभग 42 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.