Iran-Israel Army: ईरान और इजरायल के मध्य चल रहे तनाव के बीच ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई, ऐसे में अब देश में नया संकट खड़ा हो गया है. इस स्थिति में यह समझना जरूरी हो गया है कि इजरायल और ईरान के बीच अगर युद्ध होता है तो ईरान अपना अस्तित्व बचा पाएगा या नहीं. दोनों देशों की सैन्य ताकत को लेकर ग्लोबल फायर इंडेक्स ने तुलनात्मक आंकड़ा पेश किया है. यह आंकड़ा साल 2024 की सैन्य क्षमताओं के आधार पर दिए गए हैं. इसके मुताबिक दुनिया के 145 देशों में ईरान की सेना 14वें स्थान पर है, जबकि इजरायल की सैना का रैंक 17वां है. 


ग्लोबल फायर पॉवर ने मुख्यतौर पर 8 बिंदुओं पर दोनों देशों के बीच में तुलना की है, जिसके आधार पर 6 मामलों में ईरान और 2 मामलों में इजरायल आगे है. फिलहाल, सिर्फ मोटे आंकड़ों से दोनों देशों के बीच सैन्य ताकत का आंकलन नहीं किया जा सकता है. दोनों देशों की वास्तविक शक्ति समझने के लिए दोनों देशों के पास मौजूद हथियारों का की गणना करना जरूरी है.


ईरान के पास अधिक सैनिक
जनसंख्या की दृष्टि से दोनों देशों की तुलना करें तो ईरान जनसंख्या के मामले में दुनिया में 17वें पावदान पर है, वहीं इजरायल का स्थान 92वें नंबर पर है. आर्मी की बात करें तो ईरान की सेना में 6 लाख 10 हजार सैनिक हैं, जबकि इजरायल के पास महज 1 लाख 70 हजार सैनिक हैं. वहीं रिजर्व फोर्स की बात करें तो इरान के पास 3 लाख 50 हजार रिजर्व सैनिक हैं, जबकि इजरायल के पास 4 लाख 65 हजार रिजर्व सैनिक हैं. इस मामले में इजरायल की सेना आगे हैं. वहीं अर्धसैनिक बलों की बात करें तो इसमें ईरान आगे हैं, ईरान के पास 2 लाख 20 हजार अर्धसैनिक बल हैं, वहीं इजरायल के पास महज 35 हजार अर्धसैनिक बल हैं.


एयर फोर्स के मामले में ईरान से इजरायल आगे
सेना छोटी होने के बावजूद रक्षा बजट के मामले में इजरायल की सेना आगे हैं. ईरान का रक्षा बजट करीब 10 अरब डॉलर है, वहीं इजरायल का रक्षा बजट 24 अरब डॉलर से भी अधिक है. कुल विमान की बात करें तो इस मामले में भी इजरायल आगे हैं. इजरायल के पास 612 विमान है, वहीं ईरान के पास 551 विमान है. लड़ाकू विमानों की बात करें तो इजरायल के पास 241 लड़ाकू विमान हैं, वहीं ईरान के पास महज 186 लड़ाकू विमान हैं. इसके अलावा इजरायल के पास 146 हेलिकॉप्टर हैं और ईरान के पास 129 हेलिकॉप्टर हैं. आक्रमण हेलिकॉप्टर की बात करें तो इजरायली एयरफोर्स के पास 48 हेलिकॉप्टर हैं और ईरान के पास महज 13 आक्रमण हेलिकॉप्टर हैं.


नौसैनिक और आर्मी के मामले में ईरान आगे
टैंक क्षमता के मामले में इजरायल से ईरान आगे है. ईरान के पास 1996 टैंक हैं, जबकि इजरायल के पास 1370 टैंक हैं. ईरान के पास 65,765 बख्तरबंद वाहन हैं, वहीं इजरायल के पास 43,407 बख्तरबंद वाहन हैं. ईरान के पास 580 ऑटोमेटिक तोप हैं, जबकि इजरायल के पास 650 स्वाचालित तोप हैं. वहीं ईरान के पास 775 मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर हैं, जबकि इजरायल के पास 150 मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर हैं. नौसैनिक ताकत की बात करें तो ईरान के पास 19 पनडुब्बियां हैं, जबकि इजरायल के पास महज 5 पनडुब्बियां हैं. वहीं गश्ती जहाज के मामले में इजरायल आगे हैं.


यह भी पढ़ेंः उप राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को बनाया जाएगा ईरान का राष्ट्रपति!, जानें क्या कहता है कानून?