नई दिल्ली: पंजाब के सियासी घमासान पर एबीपी न्यूज ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित से बात की. संदीप दीक्षित का कहना है कि कांग्रेस में जो विधायकों के बीच लोकप्रिय रहता है वही मुख्यमंत्री बनता है, ये उनकी पार्टी की पुरानी परंपरा रही है. किन नामों पर विचार हो रहा है, ये आइडिया नही हैं. पार्टी की परंपरा है कि विधायकों से सलाह ली जाती है.


एबीपी न्यूज से उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई विधायक उकसाया जा सकता है. पिछले 5 -6 महीने से ऐसी बातें चल रही थीं कि कुछ मुद्दों पर विधायक नाराज थे. 4 से 5 मुख्य मुद्दे थे. कांग्रेस ने वहां शानदार काम किया था, पंजाब के किसानों में कांग्रेस को लेकर भी क्रांतिकारी परिवर्तन आया था. चुनाव में आखरी 5 से 6 महीने में क्या किया ज्यादा अहम आजकल हो गया है. लोग लंबा विकास भूल जाते हैं जैसे दिल्ली में भी कुछ पार्टियां फ्री फंड की राजनीति करती हैं. लंबे विकास को कुछ लेना देना नहीं. आम आदमी पार्टी है, अकाली दल भी फ्री का काम कर रहा है. विधायकों को ये लगा कि शायद उनकी अपेक्षा से जो काम करने थे या गति दिखानी थी वो नहीं दिखाई गई. 2 -4 विषय थे जहां विधायक चाहते थे इनपर एक्शन लिया जाए, क्या विषय थे मुझे नहीं पता.'


कैप्टन अमरिंदर सिंह के दावे पर पूछा सवाल
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि मेनिफेस्टो के 92 फीसदी वादे पूरे हो चुके हैं. इस पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'बात इसकी नहीं होती है कि आपने कितने वादे पूरे किए. बात परसेप्शन की होती है. राजनीति कोई गणित से नहीं बनती है कि मैंने इतना काम पूरा किया अगला सेल्स मैनेजर मैं ही बनूंगा. हो सकता है कुछ कमियां रही हों.'


संदीप दीक्षित ने कहा, 'हर राज्य की परिस्थिति अलग होती है. हमारी पार्टी काम से जीतते हैं. पब्लिक में बेहतर इमेज देने की जरूरत है. काम की राजनीति और काम करने में फर्क है. हम काम की राजनीति से दिल्ली हार गए, ऐसा नहीं कि हमने दिल्ली में काम नहीं किया था. अगर आपको अपने पद से हटाकर दूसरी तरफ मोड़ा जाता है तो ऐसा नहीं कि आपके काम में कमी है. राजनीति की अपनी अनसर्टेनिटी होती है. जो भी नया मुख्यमंत्री बनेगा उसके सामने साफ चीजे रहेंगी, चुनाव मोड में आना होगा.'


ये भी पढ़ें-
जानें कैसे सोनिया गांधी ने कैप्टन को हटाने पर लगाई मुहर, यूं कहा- 'आई एम सॉरी अमरिंदर'


पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक स्थगित, अंबिका सोनी ने CM पद का ऑफर ठुकराया