Punjab New CM Announced Live: चरणजीत सिंह चन्नी आज सुबह 11 बजे लेंगे CM पद की शपथ, अमरिंदर सिंह को भी भेजा गया न्योता

Punjab Congress Crisis: पंजाब के नए मुख्यमंत्री का एलान कर दिया गया है. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के सीएम होंगे. वे चमकौर सीट से कांग्रेस के विधायक हैं और विधानसभा में नेता विपक्ष रह चुके हैं.

एबीपी न्यूज Last Updated: 20 Sep 2021 12:01 AM

बैकग्राउंड

Punjab Congress Crisis:  पंजाब की सियासत में पिछले कुछ महीनों से घमासान जारी है. शनिवार को अचानक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया....More

आज शपथ लेंगे चरणजीत सिंह चन्नी

चरणजीत सिंह चन्नी आज सोमवार की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सिर्फ वे ही आज शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण के बाद वे कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से बातचीत के बाद कैबिनेट का फैसला करेंगे. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायक चाहते हैं कि राज्य में दो डिप्टी सीएम हों