जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने पहले तो पंजाब के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर एक ट्वीट किया. फिर जब उनके ट्वीट को लेकर प्रदेश में राजनीतिक चर्चाएं जोर पकड़ने लगी तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश का लेटर सीएम गहलोत के सामने रख दिया. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद लोकेश शर्मा ने ये ट्वीट किया था.
लोकेश शर्मा ने ट्वीट में लिखा था, "मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए... बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए!!"
सीएम गहलोत को भेजे गए लेटर में लोकेश शर्मा ने लिखा, "मेरे द्वारा किए गए ट्वीट को राजनीतिक रंग लेते हुए, गलत मतलब निकालकर पंजाब के घटनाक्रम से जोड़ा जा रहा है. मैं साल 2010 से ट्विटर पर एक्टिव हूं. मैंने आज तक पार्टी लाइन से अलग, कांग्रेस के किसी भी छोड़े से बड़े नेता के संबंध में और प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लेकर कभी कोई ऐसे शब्द नहीं लिखे हैं जिसे गलत कहा जा सके. फिर भी आपको लगता है कि मेरे द्वारा जानबूझकर कोई गलती की गई है तो मैं आपसे विशेषाधिकारी पद से इस्तीफा भेज रहा हूं, निर्णय आपको करना है."