By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 17 Dec 2018 06:58 PM (IST)
नई दिल्ली: 17 दिसंबर 2018 यानी आज कांग्रेस के तीन मुख्यमंत्रियों ने एक ही दिन में शपथ ली है. आज राजस्थान में अशोक गहलोत ने, मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. बड़ी बात ये है कि इन तीनों ही राज्यों में इससे पहले बीजेपी की सरकारें थीं.
राजस्थान में गहलोत सरकार
राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत ने आज राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. अशोक गहलोत के साथ ही सचिन पायलट ने राज्य के उप-मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ली. राज्यपाल कल्याण सिंह ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि अशोक गहलोत तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. इससे पहले गहलोत साल 1998 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. तब उनका कार्यकाल 2003 तक रहा था. फिर वह साल 2008 से 2013 तक दूसरा कार्यकाल पूरा करने में सफल रहे थे.
कौन हैं अशोक गहलोत: राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ, जादूगर के बेटे हैं
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार
राजस्थान में अशोक गहलोत के शपथ लेने के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उन्होंने अकेले ही शपथ ली. भोपाल के जम्बूरी मैदान में कमलनाथ का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस शपथ समारोह में कांग्रेस और विपक्ष के कई कद्दावर नेता मौजूद थे. सूबे में डेढ़ दशक से चली आ रही बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान की सरकर को हराकर कांग्रेस ने सरकार बनाई है. कमलनाथ छिंदवारा से सांसद हैं.
CM की कुर्सी संभालते ही कमलनाथ का बड़ा फैसला, किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज किए माफ
छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार
राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. भूपेश बघेल ने शाम करीब साढ़े छह बजे शपथ ली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भूपेश बघेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पू्र्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश: जानिए- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज से 24 गुना ज्यादा अमीर हैं नए CM कमलनाथ
इंडिगो संकट के बीच DGCA का एक्शन, लापरवाही उजागर होते ही 4 इंस्पेक्टर किए सस्पेंड
'भारत में वैवाहिक बलात्कार पर पतियों को सजा क्यों नहीं...', मैरिटल रेप पर कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान
Lucknow Cough Syrup Raid: गैरकानूनी कफ सिरप के मामले में ED का एक्शन, यूपी समेत देशभरके 25 जगहों पर रेड
Bhubaneswar Fire: गोवा अग्निकांड के बाद भुवनेश्वर के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुंआं ही धुआं
India Air Pollution: 'WHO की एयर क्वालिटी रैंकिंग आधिकारिक मानक नहीं', AQI रैकिंग पर संसद में बोली भारत सरकार
भूकंप के तगड़े झटकों से डोली धरती, रिक्टर स्केल पर 6.7 तीव्रता, घरों से निकलकर भागे लोग
Akhanda 2 X Review: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘अखंडा 2 थांडवम’, लोग बोले- 'ब्लॉकबस्टर है ये फिल्म'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 गेंदों में गिरे 5 विकेट, टीम इंडिया के नाम बना शर्मनाक रिकॉर्ड
हाथों-नाखूनों में दिखने वाले ये 5 बदलाव हो सकते हैं गंभीर बीमारी का संकेत, डॉक्टर्स ने दी चेतावनी