Parliament Session LIVE: लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू कल के हंगामे का जिक्र कर हुए भावुक
संसद के मानसूत्र का आज चौथे हफ्ते का तीसरा दिन है. राज्यसभा के सभापति ने विपक्ष के हंगामे को लेकर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार को क्या करना है क्या नहीं, इस पर मजबूर नहीं कर सकता है.
LIVE
Background
संसद के मॉनसून सत्र का आखिरी हफ्ता पहले की तरह ही हंगामेदार चल रहा है. पेगासस जासूसी मुद्दे को लेकर संसद के मानसून सत्र में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित होती रही है. विपक्ष पेगासस जासूसी मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग कर रहा है. आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीयों की जासूसी के लिए पेगासस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल संबंधी मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले लगाए गए आरोपों का मकसद भारतीय लोकतंत्र की छवि को खराब करना है.
सोमवार लोकसभा में सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित ‘संविधान (127वां संशोधन) विधेयक 2021’ पेश किया. सभी विपक्षी दलों ने इस सुर में इसका समर्थन किया. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने लोकसभा में संविधान (127वीं संशोधन विधेयक) 2021 पेश किया. इस विधेयक का उद्देश्य पिछड़े वर्गों की पहचान के लिए राज्यों की शक्ति को बहाल करना है.
हालांकि दोनों सदनों की कार्यवाही फिर से बाधित हो रही है क्योंकि विपक्षी दल पेगासस परियोजना रिपोर्ट पर चर्चा के लिए अपनी मांग पर जोर दे रहे हैं. केंद्र, हालांकि, एक संवैधानिक संशोधन के माध्यम से आगे बढ़ना चाहता है जिसका उद्देश्य पिछड़ी जातियों की पहचान करने के लिए राज्यों की शक्ति को बहाल करना है.
विपक्ष ने पीएम से बात सुनने का आग्रह किया
बता दें कि 8 अगस्त को, कई विपक्षी नेताओं ने पेगासस परियोजना रिपोर्ट और कृषि सुधार कानूनों पर संसद में बोलने के अपने व्यर्थ प्रयासों को उजागर करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था. नेताओं ने प्रधानमंत्री से उनकी बात सुनने का आग्रह किया. तीन मिनट की इस वीडियो क्लिप को सबसे पहले तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने मानसून सत्र के अंतिम सप्ताह में विपक्ष की संसद की रणनीति के लिए तैयार किया था. हालांकि, रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए कार्यवाही शुरू होने से पहले पार्टियों ने औपचारिक रूप से आज बैठक की.
ये भी पढ़ें
Maharashtra: सपा विधायक अबू आजमी के खिलाफ केस दर्ज, तलवार से केट काटने और कोरोना नियम तोड़ने का आरोप
20 विधेयक लोकसभा में हुए पारित
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि लोकसभा सत्र के दौरान संविधान 127वां संशोधन विधेयक समेत कुल 20 विधेयक पारित हुए. 66 तारांकित प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिए गए. सदस्यों ने नियम 377 के अधीन 331 मामले उठाए. सत्र खत्म होने के बाद स्पीकर की कस्टमरी मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई पक्ष और विपक्ष के नेता मौजूद थे.
12 बजे तक स्थगित हुई राज्यसभा की कार्यवाही
राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. राज्यसभा में आज OBC संशोधन विधेयक पेश होगा. इससे पहले ये लोकसभा में पास हो चुका है.
भावुक हुए वेकैंया नाडयू
सभापति वेकैंया नाडयू ने सदन की कल की घटना को लेकर दुख जताया. अपना दुख जाहिर करते हुए सभापति वेकैंया नायडू भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि विपक्ष सदन की मर्यादा भूल गया है, ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए.
लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. सदन की कार्यवाही तय समय से दो दिन पहले ही स्थगित हो गई है. ओबीसी संशोधन बिल पास होने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी.
कल की सदन की घटना से दुखी- सभापति वेकैंया नाडयू
राज्यसभा में आज सभापति वेकैंया नायडू ने कल संसद में हुए हंगामें को लेकर निंदा की. उन्होंने कहा कि विपक्ष का कोई भी सदस्य सरकार को मजबूर नहीं कर सकता कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं. हंगामें के बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.