एक्सप्लोरर

28 दलों के INDIA गठबंधन का महामंथन आज, मायावती और अकाली दल पर सस्पेंस खत्म, ममता बोलीं- सबक सिखाएंगे

Lok Sabha Elections 2024: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के मकसद से विपक्ष के 26 दलों ने महागठबंधन किया है. इसमें अब दो और नए दल शामिल हो गए हैं.

INDIA Mumbai Meeting: विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) की तीसरी बैठक के लिए मुंबई (Mumbai) में विपक्ष के दिग्गजों का जमावड़ा लगने लगा है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, आरजेडी चीफ लालू यादव समेत कई नेता मुंबई पहुंच चुके हैं. इस दो दिवसीय बैठक का आयोजन गुरुवार (31 अगस्त) और शुक्रवार (1 सितंबर) को होगा.

इससे पहले बुधवार (30 अगस्त) को एमवीए (महा विकास अघाड़ी) नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बैठक की जानकारी दी. विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) ने दो और क्षेत्रीय दलों को शामिल करके अपना विस्तार किया है. 

इंडिया में शामिल दलों की संख्या हुई 28

इंडिया के घटक दलों की संख्या 28 हो गई है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गठबंधन में महाराष्ट्र की वामपंथी पार्टी पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया (पीडब्ल्यूपी) और एक अन्य क्षेत्रीय पार्टी शामिल हुई है. तीसरी बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे. 

बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया, "इंडिया गठबंधन आगे बढ़ रहा है. इस बैठक में चुनाव लड़ने की रणनीति, सीट शेयरिंग का फॉर्मूला, लोगो और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा की जानी है." अभी तक इंडिया गठबंधन के संजोयक और समन्वय समिति के सदस्यों को लेकर भी फैसला नहीं हुआ है. इस बैठक में इसपर भी चर्चा हो सकती है. 


28 दलों के INDIA गठबंधन का महामंथन आज, मायावती और अकाली दल पर सस्पेंस खत्म, ममता बोलीं- सबक सिखाएंगे

मायावती को लेकर शरद पवार का बड़ा दावा

एनसीपी चीफ शरद पवार ने मायावती के नेतृत्व वाली बसपा को विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल करने को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, "इसपर कोई भी निर्णय तब तक नहीं लिया जा सकता जब तक यह स्पष्ट न हो जाए कि वह (मायावती) किसके पक्ष में हैं." साथ ही शरद पवार ने दावा करते हुए कहा, "मुझे जानकारी है कि मायावती बीजेपी के संपर्क में हैं. वह पहले भी बीजेपी के साथ बातचीत कर चुकी हैं." 

बीएसपी चीफ ने कसा था तंज

इससे पहले दिन में यूपी की पूर्व सीएम और बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा था, "सभी पार्टियां बसपा के साथ गठबंधन के लिए उत्सुक हैं, लेकिन उनकी पार्टी के बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए या विपक्षी गठबंधन इंडिया के साथ हाथ मिलाने का कोई सवाल ही नहीं है. विपक्षी खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाते हैं. इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर न मिलें तो भाजपाई." 

क्या अकाली दल भी आएगा इंडिया में?

इसके अलावा शरद पवार ने शिरोमणि अकाली दल के इंडिया में आने की अटकलों पर भी रुख साफ किया. एनसीपी चीफ ने कहा, "अकाली दल का हमारे साथ आना मुश्किल है क्योंकि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ हैं. अगर अकाली दल साथ आएगा तो डिफरेंस पैदा होगा." 


28 दलों के INDIA गठबंधन का महामंथन आज, मायावती और अकाली दल पर सस्पेंस खत्म, ममता बोलीं- सबक सिखाएंगे

सुखबीर बादल ने कांग्रेस पर बोला हमला

इसी बीच शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर बादल ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि वे कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होंगे. बादल ने कांग्रेस पर पंजाब का नुकसान करने और कत्लेआम करवाने के आरोप तक लगा दिए. दरअसल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार चाहते हैं कि अकाली दल और आईएनएलडी जैसे दल भी इंडिया गठबंधन में शामिल हों. बीते दिनों में नीतीश कुमार ने बादल और आईएनएलडी सुप्रीमो ओपी चौटाला से बात भी की थी.

सुखबीर बादल ने कहा, "लोकसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल के पास काफी सारे विकल्प हैं. अकाली दल उस गठबंधन का हिस्सा बनेगा जिससे पंजाब को सबसे अधिक फायदा होगा. हम अपनी इंटरनल असेसमेंट कर रहे हैं और देखेंगे पंजाब के लिए क्या बेहतर होगा. कांग्रेस ने सबसे बड़ा नुकसान पंजाब का किया है." 

ममता बनर्जी ने बताया कौन होगा पीएम फेस

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुंबई पहुंचने के बाद लोकसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर कहा, "खेला होगा." उन्होंने इंडिया गठबंधन के पीएम फेस के सवाल पर न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "पीएम का चेहरा इंडिया ही है. हमारी लड़ाई देश को बचाने की है." 

बीजेपी पर किया तीखा हमला

उन्होंने ट्वीट (अब एक्स) कर कहा, "राजबंशी संस्कृति के प्रति मेरा प्यार और सम्मान समुदाय के उत्थान के लिए हमारे दृष्टिकोण और कार्य में प्रतिबिंबित होता है. बंगाल के गद्दारों को शर्म आनी चाहिए जो हमारे लोगों के प्रति प्रेम, एकता और गहन सम्मान के मेरे बयानों में अपनी नफरत भर देते हैं. जानबूझकर मेरे भाषण की गलत व्याख्या करके बीजेपी ने अपनी जातिवादी मानसिकता और विभाजनकारी राजनीति को उजागर किया है. इंडिया उन्हें सबक सिखाएगा." 


28 दलों के INDIA गठबंधन का महामंथन आज, मायावती और अकाली दल पर सस्पेंस खत्म, ममता बोलीं- सबक सिखाएंगे

"हमारे पास प्रधानमंत्री पद के कई उम्मीदवार"

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा, "विपक्षी गठबंधन इंडिया के पास प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के लिए कई विकल्प हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास केवल एक ही विकल्प है. क्या कोई जानता है कि एनडीए का संयोजक कौन है?" 

अरविंद केजरीवाल को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग

मुंबई की बैठक से पहले आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता ने प्रियंका कक्कड़ ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की पैरवी की. उन्होंने पीटीआई से कहा, "एक प्रवक्ता के तौर पर मैं हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नाम का प्रस्ताव रखना चाहूंगी. इतनी महंगाई में भी दिल्ली में महंगाई सबसे कम है. वह लोगों के मुद्दे उठाते हैं और एक चुनौतीकर्ता के रूप में उभरते हैं." 

राघव चड्ढा ने कहा- अरविंद केजरीवाल रेस में नहीं

हालांकि, प्रियंका कक्कड़ के इस बयान के बाद आप नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के पीएम पद की रेस में नहीं होने की बात कही. आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल पीएम बनने की दौड़ में नहीं हैं. आप ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने का फैसला देश के हित के लिए है. हम एक बेहतर भारत का खाका तैयार करने और भारत को बेरोजगारी, महंगाई, मुद्रास्फीति आदि की बुराइयों और बेड़ियों से मुक्त करने के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल हुए हैं." 

बीजेपी पर साधा निशाना

बीजेपी पर निशाने पर लेते हुए राघव चड्ढा ने कहा, "क्या बीजेपी में पीएम मोदी के अलावा कोई ऐसा चेहरा है. क्या बीजेपी में कोई है जो कह सके कि हम चाहते हैं कि नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ या चिराग पासवान की पार्टी या एनडीए के किसी अन्य घटक दल से कोई प्रधानमंत्री बने. इनके यहां तो ऐसी इच्छा भी जाहिर नहीं कर सकते." 

विपक्षी गठबंधन इंडिया पर बीजेपी ने कसा तंज

विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक पर बीजेपी की ओर से भी तंज कसा गया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "इंडिया गठबंधन ये सोचने में अपनी ऊर्जा लगा रहा है कि देश को कैसे अस्थिर किया जाए."

वहीं महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा, "ये गठबंधन बिना बारूद का बम है जो फटेगा ही नहीं. हम लोगों के घरों में जा रहे हैं और इंडिया गठबंधन एक होटल में अपनी बैठक आयोजित कर रहा है. वे बैठक करेंगे, दो दिनों तक मौज-मस्ती करेंगे और वापस चले जाएंगे." 

ये भी पढ़ें- 

Chandrayaan-3 Photos: प्रज्ञान रोवर ने विक्रम लैंडर की ली एक और तस्वीर, देखें चंद्रमा पर चहलकदमी का नजारा

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Monsoon Date: जल्द मिलने वाली है गर्मी से राहत, कब आएगा मानसून- IMD ने बता दी तारीख
जल्द मिलने वाली है गर्मी से राहत, कब आएगा मानसून- IMD ने बता दी तारीख
ED Action: अतीक अहमद की मौत के बाद भी नहीं ढीला पड़ रहा कानूनी शिकंजा, जानें अब ED ने क्यों दर्ज किया मामला
अतीक अहमद की मौत के बाद भी नहीं ढीला पड़ रहा कानूनी शिकंजा, जानें अब ED ने क्यों दर्ज किया मामला
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, ओलंपिक में भारत का परचम लहराने की पूरी तैयारी
नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, ओलंपिक में भारत का परचम लहराने की पूरी तैयारी
शिखर पहाड़िया को डेट कर रहीं जाह्नवी कपूर को है ऐसे लाइफ पार्टनर की तलाश! बताई 5 खूबियां
जाह्नवी कपूर को है ऐसे लाइफ पार्टनर की तलाश! बताई 5 खूबियां
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

Bharat Ki Baat: कांग्रेस के सपने..राहुल को पीएम मानेंगे अपने? | Elections 2024भारत का NISAR भूकंप के विनाश से बचाएगा | Earthquakes |  NISAR satellite | Breaking NewsBharat Ki Baat: 'चाचा का शरीर वहां..मन यहां है..' - Nitish Kumar पर Tejashwi Yadav का तंजBreaking News: झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार | ED Arrested Alamgir Alam

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Monsoon Date: जल्द मिलने वाली है गर्मी से राहत, कब आएगा मानसून- IMD ने बता दी तारीख
जल्द मिलने वाली है गर्मी से राहत, कब आएगा मानसून- IMD ने बता दी तारीख
ED Action: अतीक अहमद की मौत के बाद भी नहीं ढीला पड़ रहा कानूनी शिकंजा, जानें अब ED ने क्यों दर्ज किया मामला
अतीक अहमद की मौत के बाद भी नहीं ढीला पड़ रहा कानूनी शिकंजा, जानें अब ED ने क्यों दर्ज किया मामला
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, ओलंपिक में भारत का परचम लहराने की पूरी तैयारी
नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, ओलंपिक में भारत का परचम लहराने की पूरी तैयारी
शिखर पहाड़िया को डेट कर रहीं जाह्नवी कपूर को है ऐसे लाइफ पार्टनर की तलाश! बताई 5 खूबियां
जाह्नवी कपूर को है ऐसे लाइफ पार्टनर की तलाश! बताई 5 खूबियां
CAA Rules: CAA के तहत पहली बार मिली नागरिकता, जानें कानून बनने से सर्टिफिकेट मिलने तक की एक-एक बात
CAA के तहत पहली बार मिली नागरिकता, जानें कानून बनने से सर्टिफिकेट मिलने तक की एक-एक बात
Firing on Robert Fico: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पेट में लगी गोली, पकड़ा गया संदिग्ध
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पेट में लगी गोली, पकड़ा गया संदिग्ध
वाराणसी सीट से श्याम रंगीला का पर्चा खारिज, भावुक होकर कहा- 'राजनीति मेरे बस की बात नहीं'
श्याम रंगीला का पर्चा खारिज, भावुक होकर कहा- 'राजनीति मेरे बस की बात नहीं'
Periods: क्या गर्मी का असर पीरियड्स पर भी पड़ता है? जानिए क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट
क्या गर्मी का असर पीरियड्स पर भी पड़ता है? जानिए क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट
Embed widget