Covid Omicron Cases: मुंबई 70%, दिल्ली में 50% बढ़े कोरोना केस, जानें देशभर में ओमिक्रोन का हाल
Coronavirus Update: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन...एक बार फिर लोगों की दहशत बढ़ा रहा है. क्योंकि जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है, ओमिक्रोन का संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है.
Corona Omicron Cases in India: देश में कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है. राजधानी दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) में हाल ज्यादा बिगड़ते नजर आ रहे हैं. दोनों शहरों में 50 फीसदी और 70 फीसदी की बढ़त देखी गई है. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 496 नए मामले सामने आए, जो चार जून के बाद से एक दिन में सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है.
वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के 2172 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66 लाख 61 हजार 486 हो गयी. मुंबई में संक्रमण के 1680 नए मामले सामने आए. एक दिन पहले सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1426 नए मामले आए थे. इसमें से 788 अकेले मुंबई से थे. देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 80 हजार 290 हो गई है.
देश में ओमिक्रोन की स्थिति
कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. महाराष्ट्र और दिल्ली दो ऐसे राज्य हैं जहां ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. ओमिक्रोन अब तक देश के 22 राज्यों में फैल चुका है और इसके कुल 655 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में इसके 167 केस सामने आ चुके हैं जबकि दिल्ली में 165 मामले दर्ज हुए हैं.
दूसरे राज्यों की बात करें तो केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, मध्य प्रदेश में 9 और ओडिशा में 8 लोग ओमिक्रोन से संक्रमित हो चुके हैं. पुडुचेरी में भी ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है. वहां 2 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
2 दिसंबर को देश में ओमिक्रोन का पहला केस आया था. 18 दिसंबर को 16 दिन में 100 केस हो गए. तीन दिन बाद 21 दिसंबर को 200 केस. फिर 2 दिन बाद 23 दिसंबर को 300 केस हो गए. फिर 2 दिन बाद 25 दिसंबर को 400 केस, अगले 2 दिन बाद 27 दिसंबर को 500 केस और फिर 1 दिन बाद 28 दिसंबर को 600 केस पार हो गए. यानि एक से 100 केस होने में 16 दिन लगे लेकिन 100 से 600 केस पार होने में सिर्फ 10 दिन का वक्त लगा. मतलब साफ है, ओमिक्रोन को हल्के में नहीं लेना चाहिए.