चीन से तनाव को लेकर भारतीय सेना का बयान, कहा- डिसइंगेजमेंट समझौते के बाद नहीं हुई कोई झड़प
India China News: भारतीय सेना ने अपने बयान में कहा कि दोनों देश बाकी बचे हुए विवादित मुद्दे को सुलझाने के लिए संवाद कर रहे हैं. दोनों देशों के सैनिक अपने-अपने क्षेत्र में गश्त भी कर रहे हैं.
India China News: पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर चीन से चल रहे तनाव के बीच भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर साफ किया है कि फरवरी के महीने में दोनों देशों के बीच हुए डिसइंगेजमेंट समझौते के बाद से ना तो गलवान घाटी में और ना ही किसी दूसरे इलाके में कोई झड़प हुई है. ना ही दोनों देशों की सेनाओं ने विवादित इलाके में कोई कब्जा किया है.
भारतीय सेना के मुताबिक, भारत और चीन दोनों ही जितने भी बाकी बचे हुए विवादित मुद्दे हैं उन्हें सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे हैं. इसके अलावा दोनों देशों के सैनिक अपने-अपने इलाकों में पैट्रोलिंग यानि गश्त भी कर रहे हैं. भारतीय सेना ने बयान में कहा कि, ग्राउंड की बात करें तो स्थिति पहले जैसे ही बनी हुई है.
बयान में कहा गया कि भारतीय सेेना चीन की पीएलए सेना द्वारा अपने सैनिकों की टर्नओवर यानि अदला-बदली सहित सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. भारतीय सेना का ये बयान मीडिया की उन रिपोर्ट्स को लेकर आया है जिसमें कहा गया था कि इसी साल अप्रैल के महीने में भारत और चीन के सैनिकों में गलवान घाटी में एक टेंट को लेकर फिर से झड़प हुई है. इसके अलावा ये भी कहा गया था कि दोनों देश फरवरी के महीने में हुई डिसइंगेजमेंट संधि को ठुकरा चुके हैं.
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में बस में बम धमाका, 9 चीनी इंजीनियर सहित 13 लोगों की मौत