अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीती गुरुवार को देर रात अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गए. अमित शाह शुक्रवार को एक दिन के दौरे पर गुजरात में रहेंगे. इस दौरान वह गांधीनगर जिले के एक गांव में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. साथ ही नवरात्रि के अवसर पर एक मंदिर भी जाएंगे.


अधिकारियों द्वारा जारी अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह आज दोपहर में गांधीनगर रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे और स्टेशन के परिसर में स्थित चाय की दुकानों को महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए मिट्टी के कुल्लहड़ वितरित करने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद गृह मंत्री गांधीनगर जिले के कलोल तालुका के पनसर गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का उद्घाटन करेंगे. गांधीनगर से लोकसभा सांसद शाह का वहां एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है.



नवरात्रि पर कई सालों से निभा रहे हैं यह परंपरा
अधिकारियों ने बताया कि मंच से वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में पंसार में एक झील के सुंदरीकरण सहित कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उन्होंने बताया कि शाम को बीजेपी नेता शाह गांधीनगर जिले में अपने पैतृक शहर मानसा पहुंचेंगे और सरकारी अस्पताल का दौरा करेंगे. बाद में शाह शहर के बहुचर माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे. वह नवरात्रि के दौरान कई सालों से यह परंपरा निभा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-
Sabyasachi Dutta joins TMC: बीजेपी नेता सव्यसाची दत्ता TMC में फिर शामिल हुए, कहा- गलती से तृणमूल का साथ छोड़ा था


Corona Vaccination: क्या 5 से 11 साल के बच्चों के लिए जल्द आएगी कोरोना वैक्सीन? फाइजर ने FDA से मांगी इजाजत