एक्सप्लोरर

क्या कहता है दिल्ली के लिए लाया गया नया अध्यादेश, केंद्र सरकार ने SC के फैसले को कैसे पलट दिया?

शुक्रवार यानी 19 मई की देर शाम केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने वाला अध्यादेश जारी कर दिया. केंद्र सरकार 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) अध्यादेश, 2023' लेकर आई है.

राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बनाने के केंद्र के अध्यादेश को लेकर दिल्ली में सत्तारूढ़ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का लाया गया ये अध्यादेश ग़ैरकानूनी, ग़ैर संवैधानिक और जनतंत्र के ख़िलाफ़ है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल कहते हैं ''हमने सुना है कि केंद्र सरकार ने आज एससी के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की है, लेकिन अध्यादेश लाने के बाद इस याचिका का क्या औचित्य है. इस याचिका की सुनवाई तो तभी हो सकती है जब वो अपना अध्यादेश वापस ले लें. ''

सीएम ने आगे कहा कि इस अध्यादेश को लाकर केंद्र सरकार ने जनता और देश के साथ एक भद्दा मजाक किया है. जैसे केंद्र सरकार एससी को सीधी चुनौती दे रही है कि आप जो भी आदेश दें हम उसे पलट देंगे. 

अब समझते हैं आखिर अध्यादेश क्या कहता है?

शुक्रवार यानी 19 मई की देर शाम केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने वाला अध्यादेश जारी कर दिया. केंद्र सरकार 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) अध्यादेश, 2023' लेकर आई है. इस अध्यादेश के तहत किसी भी अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़ा अंतिम निर्णय लेने का हक उपराज्यपाल को वापस दे दिया गया है. यानी अब उपराज्यपाल अधिकारियों की पोस्टिंग या ट्रांसफर करवाएंगे. 

इसी अध्यादेश के तहत दिल्ली में सेवा दे रहे 'दानिक्स' कैडर के ग्रुप A अधिकारियों के ट्रांसफर और अनुशासनात्‍मक कार्रवाई के लिए 'राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण' गठित किया गया है.  'दानिक्स' का मतलब है दिल्ली, अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप, दमन एंड दीव, दादरा एंड नागर हवेली सिविल सर्विसेज.

गठन किए जाने वाले राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण में तीन सदस्य होंगे. पहला दिल्ली के मुख्यमंत्री, दूसरा दिल्ली के मुख्य सचिव और तीसरे सदस्य होंगे दिल्ली के गृह प्रधान सचिव. इस प्राधिकरण का अध्यक्ष मुख्यमंत्री को बनाया जाएगा. 

राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण को दानिक्स और 'ग्रुप ए' के अधिकारियों के ट्रांसफर और नियुक्ति के सभी फैसले लेने का अधिकार तो होगा लेकिन इस फैसले पर अमल उपराज्यपाल की हामी के बाद की जा सकेगी. 

आसान भाषा में समझे तो अगर इस प्राधिकरण को लिया हुआ कोई भी फैसला उपराज्यपाल को सही नहीं लगता है तो वह उसे बदलने के लिए या ठीक करने के लिए वापस इसी प्राधिकरण को लौटा सकते हैं. फिर भी अगर सहमति नहीं बनती है तो आखिरी फैसला उपराज्यपाल को ही लेना पड़ेगा. 

इस अध्यादेश को लेकर क्या है केंद्र सरकार का कहना 

एक तरफ जहां इस अध्यादेश को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार का तर्क है कि दिल्ली भारत की राजधानी है. और इस पर पूरे देश का हक़ है. केंद्र के अनुसार पिछले कुछ समय से अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली की 'प्रशासनिक गरिमा को नुकसान' पहुंचाया है.

केंद्र सरकार ने कहा कि "राजधानी दिल्ली कोई आम क्षेत्र नहीं है यहां देश के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थान हैं. राष्ट्रपति भवन, संसद और सुप्रीम कोर्ट भी यहीं है. इसके अलावा देश के कई संवैधानिक पदाधिकारी दिल्ली में ही रहते हैं. ऐसे में यहां किसी भी तरह की प्रशासनिक भूल होती है तो इससे न सिर्फ भारत के अंदर बल्कि पूरी दुनिया में हमारे देश की छवि धूमिल होगी.''

केंद्र सरकार के अनुसार दिल्ली में लिए गए किसी भी फैसले का असर न सिर्फ वहां स्थानीय लोगों पर पड़ता है बल्कि ये फैसले देश के अन्य नागरिकों को भी प्रभावित करता है.

क्या होता है अध्यादेश और कौन करता है इसे जारी 

भारत के संविधान के अनुच्छेद 123 में बताया गया है कि देश के राष्ट्रपति के पास अध्यादेश जारी करने की शक्ति है. इस अनुच्छेद के अनुसार कोई ऐसा विषय है जिस पर तत्काल प्रभाव से कानून बनाने की जरूरत है और उस वक्त संसद भी नहीं चल रही हो तो ऐसी स्थिति में अध्यादेश लाया जा सकता है. 

उस अध्यादेश को उतना ही प्रभावी माना जाता है जितना संसद से पास किए गए कानून को माना जाता है. हालांकि अध्यादेश जारी करने से पहले इस बात का पूरा ख्याल रखा जाता है कि इससे नागरिकों से उनके मूल अधिकार नहीं छीना जा सके. अध्यादेश को केंद्रीय मंत्रिमंडल की सलाह पर राष्ट्रपति जारी करते हैं. 

हमारे देश में कानून बनाने का हक संसद के पास है. इसलिए राष्ट्रपति द्वारा जारी किए गए अध्यादेश को संसद की मंजूरी भी मिलनी बेहद जरूरी होती है. इसे जारी करने के 6 हफ्ते के भीतर संसद में पारित कराना होता है. वहीं अध्यादेश जारी करने के छह महीने के अंदर संसद सत्र बुलाना अनिवार्य है.

राज्यों में कौन करता है अध्यादेश जारी 

संविधान के अनुच्छेद 213 में राज्यों में अध्यादेश जारी करने की शक्ति गवर्नर को दी गई है. राज्य में अध्यादेश जारी करने की शर्तें भी वही रहती हैं कि यह तभी जारी किया जा सकता है जब किसी विषय पर कानून बनाना बेहद जरूर हो और उस वक्त विधानसभा का सत्र नहीं चल रहा हो. इसे जारी करने के छह महीने के भीतर विधानसभा से पारित भी कराना होता है. 

क्या इस अध्यादेश को चुनौती दी जा सकती है? 

आरसी कूपर बनाम भारत संघ (1970) में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जारी किए गए अध्यादेश और राष्ट्रपति के निर्णय को इस आधार पर चुनौती दी जा सकती है कि इस विषय पर इतनी जल्दी कार्रवाई की जरूरत नहीं थी. चुनौती दिए जाने के बाद सीजेआई तय करते हैं कि इस मामले पर संविधान बेंच बनाएगा या नहीं. 

क्या सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटा जा सकता है?

संसद के पास शक्तियां हैं कि वह कानून बनाकर कोर्ट के किसी फैसले को पलट सके. हालांकि संसद का कानून सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध नहीं कर सकता है. 

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा था?

दिल्‍ली में अफसरों की तबादला-पोस्टिंग के मामले ने पिछले एक हफ्ते में राजधानी में उथल पुथल मचा दिया है. बीते 11 मई को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया था. फैसले में कहा गया कि अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार के पास ही होना चाहिए.

पीठ ने कहा कि राजधानी दिल्ली में सभी प्रशासनिक मामलों में सुपरविजन का हक उपराज्यपाल के पास नहीं हो सकता. इसके अलावा चुनी हुई सरकार के हर अधिकार में उपराज्यपाल का दखल नहीं होगा.

पीठ ने आगे कहा कि, "अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार के पास होता है. भूमि, लोक व्यवस्था और पुलिस को छोड़ कर सर्विस से जुड़े सभी फैसले का हक दिल्ली सरकार के पास ही होंगे. आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग का अधिकार भी उनके पास ही होगा भले ही दिल्ली सरकार ने नियुक्ति की हो या नहीं. 

क्यों चल रहा ये विवाद?

दरअसल दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश तो है, ये अपना विधानसभा नहीं बना सकता. राजधानी दिल्ली को संविधान के अनुच्छेद 239 (एए) के बाद नेशनल कैपिटल टेरिटरी घोषित किया गया.

पूरे विवाद में जहां एक तरफ दिल्ली की सरकार का कहना है कि उन्हें यहां की जनता द्वारा चुना गया है इसलिए दिल्ली के सभी अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार भी दिल्ली सरकार के पास ही होना चाहिए.

केजरीवाल ने अध्यादेश जारी किए जाने के बाद क्या क्या कहा 

केजरीवाल ने केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं दिल्ली की जनता के बीच जाऊंगा और हम महारैली का आयोजन करेंगे. यहां की जनता की तरफ से जो प्रतिक्रिया आ रही है उससे तो साफ लग रहा है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में दिल्ली से एक भी सीट नहीं मिलेगी. 

केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं विपक्षी दलों से अपील करता हूं कि यह बिल जब राज्यसभा में आए तो उसे किसी भी कीमत पर पारित नहीं होने दें. इस मामले में मैं सभी पार्टियों के नेता से मिलूंगा और उनसे समर्थन हासिल करूंगा.

केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहते हैं. 'वे गर्मी की छुट्टियों में सुप्रीम कोर्ट के बंद होने का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि उन्हें पता था कि यह अध्यादेश अवैध है. केंद्र सरकार को पता है कि यह अध्यादेश 5 मिनट भी कोर्ट में नहीं टिकेगा. 1 जुलाई जब को वापस सुप्रीम कोर्ट खुलेगा तो हम इसे चुनौती देंगे. 

केजरीवाल ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि इस अध्यादेश को लाकर केंद्र सरकार ने देश की जनता और देश के साथ एक भद्दा मजाक किया गया है. ऐसा करना सुप्रीम कोर्ट को सीधी चुनौती देना है कि आप कुछ भी आदेश दें हम उस पर अध्यादेश लाकर पलट देंगे.

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Lok Sabha Election 2024: 'अमित शाह को पीएम बनाएगी BJP, दो महीने में योगी को हटाएगी', अखिलेश संग पीसी में केजरीवाल का बड़ा दावा
'अमित शाह को पीएम बनाएगी BJP, दो महीने में योगी को हटाएगी', केजरीवाल का बड़ा दावा
Chah Bahar Deal: चीन को तबाह करना चाहता है US! भारत में देखता है 'ड्रैगन' को मैनेज करने का माद्दा- ईरान के साथ बड़े करार पर बोले PAK के कमर चीमा
चीन को तबाह करना चाहता है US! भारत में देखता है मैनेज करने का माद्दा- बोले PAK के कमर चीमा
Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल पर संजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- 'सैकड़ों महिलाओं के साथ...'
स्वाति मालीवाल पर संजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- 'सैकड़ों महिलाओं के साथ...'
सलमान खान के साथ इस स्टारकिड ने किया काम, फिर 20 साल के लिए फिल्मों से हो गईं गायब, रणबीर कपूर से है खास कनेक्शन
20 साल के लिए फिल्मों से हो गईं गायब ये एक्ट्रेस, अब करने जा रही हैं कमबैक
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

Elections 2024: 'अगर बीजेपी जीती तो देश में...'- सीएम केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा हमला | ABP NewsVirat Kohli: क्यों नहीं होते कोहली IPL ऑक्शन का हिस्सा ? RCB और Virat का रिश्ता है खास | Sports LIVEElections 2024: मुंबई में रोड शो के दौरान पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार | PM Modi | ABP NewsBreaking: कानपुर में पेपर लीक के मामले पर भड़के छात्र, कॉलेज में किया पथराव | ABP News | Hindi News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Lok Sabha Election 2024: 'अमित शाह को पीएम बनाएगी BJP, दो महीने में योगी को हटाएगी', अखिलेश संग पीसी में केजरीवाल का बड़ा दावा
'अमित शाह को पीएम बनाएगी BJP, दो महीने में योगी को हटाएगी', केजरीवाल का बड़ा दावा
Chah Bahar Deal: चीन को तबाह करना चाहता है US! भारत में देखता है 'ड्रैगन' को मैनेज करने का माद्दा- ईरान के साथ बड़े करार पर बोले PAK के कमर चीमा
चीन को तबाह करना चाहता है US! भारत में देखता है मैनेज करने का माद्दा- बोले PAK के कमर चीमा
Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल पर संजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- 'सैकड़ों महिलाओं के साथ...'
स्वाति मालीवाल पर संजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- 'सैकड़ों महिलाओं के साथ...'
सलमान खान के साथ इस स्टारकिड ने किया काम, फिर 20 साल के लिए फिल्मों से हो गईं गायब, रणबीर कपूर से है खास कनेक्शन
20 साल के लिए फिल्मों से हो गईं गायब ये एक्ट्रेस, अब करने जा रही हैं कमबैक
Netflix Games: नेटफ्लिक्स पर फ्री में खेल सकते हैं एक से बढ़कर एक गेम, फॉलो करें ये स्टेप्स
नेटफ्लिक्स पर फ्री में खेल सकते हैं एक से बढ़कर एक गेम, फॉलो करें ये स्टेप्स
चेहरे पर मुस्कुराहट, जब हाथ में गुलदस्ता लेकर अरविंद केजरीवाल से मिले अखिलेश
चेहरे पर मुस्कुराहट, जब हाथ में गुलदस्ता लेकर अरविंद केजरीवाल से मिले अखिलेश
Raja Bhaiya News: दो दिन में दो बड़े फैसले, क्या समाजवादी पार्टी के लिए 'धड़कने' लगा राजा भैया का दिल? जानिए क्यों हो रही इसकी चर्चा
दो दिन में दो बड़े फैसले, क्या समाजवादी पार्टी के लिए 'धड़कने' लगा राजा भैया का दिल? जानिए क्यों हो रही इसकी चर्चा
Viral: चालान कटा तो हेलमेट पहनकर ऑडी कार ड्राइव करता दिखा शख्स, हैरान कर देगा पूरा मामला
चालान कटा तो हेलमेट पहनकर ऑडी कार ड्राइव करता दिखा शख्स, हैरान कर देगा पूरा मामला
Embed widget