West Bengal: पश्चिम बंगाल में बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, TMC पर लगा आरोप
BJP Mahila Morcha: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी कार्यकर्ता पर हमले की खबर आ रही है. इस बार महिला कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला किया गया. ये हमला घर में घुसकर किया गया.
Attack On BJP Female Leader: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक बार फिर गुंडों का आतंक देखने को मिला है. मालदा बीजेपी महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) की उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला हुआ है. ये हमला टीएमसी (TMC) समर्थित गुंडों ने किया है. ऐसा महिला के पति ने दावा किया है. महिला के पति का कहना है कि वो हमारे घर में अपने कमरे में सो रही थीं. तभी तो अनजान लोग घर में घुस आए और उन्हें मारना शुरू कर दिया और चाकू मार दिया.
इस घटना के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया और उपचार कराने के बाद घर वापस लाया गया. हाल ही में 13 सितंबर को बीजेपी ने टीएमसी के खिलाफ नबन्ना रैली की थी. इस रैली में भी जमकर बवाल हुआ और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले किए गए थे जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे. इन घायलों में बीजेपी पार्षद मीना देवी भी थीं.
West Bengal | Malda BJP Mahila Morcha vice president attacked by "TMC-backed goons" last night, claims her husband.
— ANI (@ANI) September 23, 2022
She was sleeping in her room at our house when two unidentified persons entered and started beating her and also stabbed her, he adds. pic.twitter.com/ikaQpXAlyQ
बीजेपी पार्षद मीना देवी पर हमला
मीना देवी पुरोहित ने उस वक्त कहा था कि उनके सिर में सात टांके आए हैं. रैली में लाठियां चला रहे पुलिसकर्मियों ने उन पर पीछे से हमला किया. उन्होंने कहा था कि ये पुलिस की वर्दी में टीएमसी के गुंडे थे. पहले वामपंथियों की हिंसा थी अब वही काम टीएमसी कर रही है. इस पूरे विवाद पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि ममता बनर्जी राज्य में नॉर्थ कोरिया जैसा शासन स्थापित करना चाहती हैं. उनके पास समर्थन नही है इसीलिए वो ऐसा कर रही हैं.
बीजेपी की रैली में कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प
बीजेपी (BJP) के नबन्ना मार्च के दौरान कई जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP Workers) और पुलिस की झड़प देखने को मिली थी. शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने कहा था कि कई बीजेपी कार्यकर्ताओं के हाथ पैर टूट गए हैं, 200 से ज़्यादा कार्यकर्ता घायल हैं. हम इसके ख़िलाफ लड़ेंगे. इसके बाद कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की जांच के लिए बीजेपी ने एक समिति का गठन किया. इस समिति में चार सांसद भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: West Bengal: स्कूल बम विस्फोट मामले में NIA जांच की मांग, सुभेंदु अधिकारी ने अमित शाह को लिखा पत्र
ये भी पढ़ें: West Bengal: नॉर्थ 24 परगना के स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे बच्चे, अचानक छत पर हुआ बम धमाका