भारत में किसानों के कर्ज की बड़ी वजह बन रही है शादियां?

भारत में शादियों को लेकर एक परंपरा रही है- धूमधाम से शादी करना, चाहे इसके लिए कितना भी कर्ज लेना पड़े या कितना भी खर्च करना पड़े. यह परंपरा कई परिवारों पर कर्ज का बढ़ा देती है.

शादी विवाह हर परिवार के लिए खुशी का मौका होता है, पर कभी-कभी ये बोझ बन जाता है. समाज में शादी को लेकर एक रीति-रिवाज है जिसके अनुसार शादी में दावत, महंगे कपड़े और गहने का होना जरूरी माना जाता है.

Related Articles