ABP C-Voter Survey: राहुल नहीं तो कौन हो विपक्ष का चेहरा? सर्वे में खुलासा, जानें उनके बारे में सब
ABP News: सर्वे में 33 फीसदी मानना है कि विपक्ष को चुनाव में प्रियंका गांधी को आगे करना चाहिए. वहीं, नीतीश कुमार को 14-14 फीसदी जबकि 10 फीसदी लोगों ने ममता बनर्जी के पक्ष में वोट किया है.
ABP News C-Voter: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए सभी दलों को एकजुट करने के लिए बेंगलुरु में विपक्ष की मंगलावर (18 जुलाई) को दूसरी बैठक होनी है. आज बैठक का दूसरा दिन है, जिसमें शामिल होने के लिए 26 विपक्षी दलों को न्यौता भेजा गया है. इस बीच इस बात की भी चर्चा है कि विपक्ष किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगा. इस रेस में जिन लोगों का नाम सबसे आगे है उनमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल शामिल हैं.
मोदी सरनेम मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता जा चुकी है और 2024 का चुनाव लड़ने पर भी संशय बना हुआ है. सूरत कोर्ट और गुजरात हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. अब लिस्ट से राहुल गांधी का नाम हटने के बाद प्रियंका गांधी, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल बचते हैं.
लोगों ने प्रियंका गांधी को बताया पहली पसंद
राहुल गांधी को राहत नहीं मिलने के बाद किसे आगे करना चाहिए? इस सवाल को लेकर किए गए सर्वे में सामने आया कि विपक्ष को प्रियंका गांधी को आगे करना चाहिए. उनके बाद नीतीश और केजरीवाल की स्थिति एक जैसी है और ममता बनर्जी को सबसे कम वोट मिले हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े?
सर्वे में प्रियंका गांधी को 33 फीसदी वोट मिले हैं. नीतीश कुमार को 14-14 फीसदी जबकि 10 फीसदी लोगों ने ममता बनर्जी के पक्ष में वोट किया है. हालांकि, 29 फीसदी वो लोग हैं जिनको नहीं पता कि विपक्ष को किसके चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए.
प्रियंका गांधी- 33 फीसदी
नीतीश कुमार- 14 फीसदी
अरविंद केजरीवाल- 14 फीसदी
ममता बनर्जी- 10 फीसदी
29 फीसदी का कहना है कि वह नहीं जानते कि किसे आगे करना चाहिए.
प्रियंका गांधी का राजनीतिक करियर
प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव हैं. प्रियंका 2004 के आम चुनाव में कांग्रेस के लिए अभियान में शामिल हुईं, जिसे राजनीति में उनके पहले मजबूत कदम के तौर पर देखा गया. इससे पहले कई बार वह मां सोनिया गांधी के लिए राययबरेली और अमेठी में भाई राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार के दौरान भी नजर आईं, लेकिन वह ज्यादा सक्रिय नहीं रहीं. 2004 के चुनाव के बाद से उन्हें पार्टी की रैलियों और बैठकों में देखा जाने लगा और 2019 में उन्हें पूर्वी यूपी में कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया गया. 2020 में उन्हें पूरे यूपी का जनरल सेक्रेटरी बना दिया गया.
प्रियंका गांधी का जन्म 12 जनवरी, 1972 को नेहरू-गांधी परिवार में हुआ था. उन्होंने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल और कोनवेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से स्कूल की पढ़ाई की. इसके बाद जीसस एंड मैरी कॉलेज से उन्होंने साइकोलॉजी में बैचलर की डिग्री ली और बुद्धिस्ट स्टडीज में मास्टर डिग्री प्राप्त की. उनकी शादी बिजनेमसैन रॉबर्ड वाड्रा में हुई है और उनके दो बच्चे हैं.
यह भी पढ़ें:
NDA Vs Opposition Meet: आज बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे शरद पवार, मुंबई से हुए रवाना