By: एजेंसी | Updated at : 02 Dec 2018 09:16 PM (IST)
अहमदाबाद: गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पर्चा लीक होने के बाद रविवार को रद्द कर दी गई. परीक्षा शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले यह फैसला लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि करीब आठ लाख 75 हजार उम्मीदवारों को सुबह तीन बजे से शुरू होने वाली परीक्षा में बैठना था जो गुजरात के दो हजार 440 केंद्रों पर आयोजित होनी थी.
इस घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य के गृह विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, दूसरी ओर विपक्षी कांग्रेस ने मांग की कि इस घटना की जांच हाई कोर्ट के एक मौजूदा जज के नेतृत्व वाली एसआईटी से कराई जाए.
जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है और POK पाकिस्तान से जुड़ा है: फारुक अब्दुल्ला
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस घटना में सत्तारूढ़ पार्टी के लोग शामिल हैं. परीक्षा कराने वाली संस्था लोकरक्षक भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष विकास सहाय ने बताया कि पर्चा लीक होने की बात सामने आते ही कुछ घंटे पहले परीक्षा रद्द कर दी गई.
सहाय ने कहा, "किसी ने मुझे जवाबों की एक सूची भेजी जो परीक्षा के लिए तय किए गए सवालों के जबाव थे. यह स्पष्ट होने के बाद कि पर्चा लीक हो गया है, हमने परीक्षा रद्द कर दी." उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए पुलिस टीम गठित की जाएगी.
AMU के छात्रों का आरोप-पहले बनाया चिकन, फिर उसी तेल से बनी पूरी-सब्जी छात्रों को खिलाई
सहाय ने कहा कि अभी हमें यह नहीं पता चला है कि पर्चा कहां से लीक हुआ. हमने हर जिले में पर्चा रखने की जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे और सुरक्षा गार्ड भी तैनात किये थे. परीक्षा रद्द होने पर विपक्षी कांग्रेस ने बीजेपी सरकार की आलोचना की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
तेलंगाना चुनाव: जानें क्या है सीएम केसीआर का उत्तर प्रदेश से कनेक्शन
गोहिल ने कहा, "हमारी सूचना के मुताबिक इसके पीछे सत्तारूढ़ पार्टी के लोग शामिल हैं." उन्होंने कहा, "इस मामले की जांच हाई कोर्ट के मौजूदा जज के नेतृत्व वाली एसआईटी से कराए जाने पर ही हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि दोषियों को सजा मिलेगी. केवल तभी हम उम्मीद कर सकते हैं कि ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा नहीं होंगी."
यूपी में इन पदों पर निकली 3,740 सरकारी नौकरियां, यहां जानें कब से कर सकते हैं आवेदन
एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को तत्काल कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं. इस बीच, उम्मीदवारों ने राज्य के कई हिस्सों में इस घटना के विरोध में सड़कों को जाम किया और टायर जलाए.
देखें वीडियो-
ED on Anil Ambani Group: अनिल अंबानी ग्रुप पर ED का एक्शन, 3000 करोड़ के घोटाले को लेकर 50 जगहों पर छापेमारी
'7/11 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट मामले में बरी 12 आरोपियों की नहीं होगी गिरफ्तारी', बोला सुप्रीम कोर्ट
Sansad Monsoon Session Live: संसद में मॉनसून सत्र के चौथे दिन भी भयंकर हंगामा, 2 बजे तक स्थगित हुई कार्यवाही
Watch: बारिश आई-कहर लाई, बेंगलुरु में देखते ही देखते लोगों के ऊपर गिर गया पेड़, वीडियो वायरल
रेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की सजा, फैसला सुनाते हुए CJI गवई की बेंच ने कही अहम बात- 57 साल का दोषी नाबालिग...
टेकऑफ के बाद बीच हवा में गायब हुई रूस की फ्लाइट, 50 लोग थे सवार, जानें पूरा मामला
Rishabh Pant Injured: क्रिस वोक्स की वो गेंद जिसपर बुरी तरह चोटिल हुए पंत, दाहिने पैर से निकला खून, जानिए कैसे हैं अब
पिता रोज पीटते थे, मां ने डरकर 500 रुपये देकर घर से भगा दिया था, रवि किशन ने किया खुलासा
फ्लाइट में भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये चीजें, एयर होस्टेस ने खोला सैकड़ों साल पुराना राज!