हर दिन 6 प्रवासी करते हैं भारत में शादीः पंजाबी सबसे आगे; फिर NRI मैरिज पर कानून की जरूरत क्यों?

लॉ कमीशन ने एनआरआई, भारतीय मूल के प्रवासी विदेशी नागरिकों (ओसीआई) और भारतीय नागरिकों के बीच होने वाली शादियों को लेकर 30 दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने की सिफारिश की है.

भारत में हर साल हजारों भारतीय महिलाएं एक बेहतर भविष्य का सपना देखते हुए NRI या ओसीआई (Overseas Citizenship Of India) से शादी कर विदेश में बस जाती हैं. कई बार इन महिलाओं को घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ता है तो कई

Related Articles