एक्सप्लोरर
दिल्ली : लड़कियों को 'किस' कर के भाग जाता था, वीडियो बनाकर नेट पर डाला

नई दिल्ली : लड़कियों को चूमने का प्रैंक वीडियो बनाने वाले युवक के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 'छेड़छाड़' के आरोप में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि युवक राह चलती अनजान लड़कियों को अचानक चूमकर भाग जाता था और उसने पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसने सोशल मीडिया पर जारी कर दी. उप्र : तीन बीघे जमीन के लिए मां को गला दबाकर मार डाला, हुआ फरार छेड़खानी को लेकर अभी देशभर में बवाल मचा हुआ है गौरतलब है कि छेड़खानी को लेकर अभी देशभर में बवाल मचा हुआ है. बेंगलुरू में सामूहिक छेड़खानी ने देश का सिर शर्म से झुका दिया. वहीं दिल्ली में पुलिसकर्मी ने छेड़खानी तो बचा ली लेकिन उसके बाद गुंडों की दबंगई के सामने कुछ देर तक घुटने ही टेक दिए. निर्भया कांड : अपनी दलीलों पर विचार करने की परिस्थितियां बताएं दोषी : SC मामले के तकनीकी पहलुओं पर भी काम कर रहे हैं संयुक्त पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने यहां पत्रकारों से कहा, "हमने मामले में जांच शुरू कर दी है. हम इस मामले के तकनीकी पहलुओं पर भी काम कर रहे हैं, जैसे इंटरनेट सेवा प्रदाता से संपर्क करना." पुलिस अधिकारी ने मामले में पीड़ित युवतियों से भी आगे आकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की अपील की है. ट्रेनों के महिला कोच में पुरुषों की घुसपैठ, 13 हजार से ज्यादा पकड़े गए 'यूट्यूब' पर 'क्रेजीसुमित' नाम से एक वीडियो चैनल भी बनाया है आरोपी ने शीर्ष सोशल वीडियो साइट 'यूट्यूब' पर 'क्रेजीसुमित' नाम से एक वीडियो चैनल भी बनाया है, जिस पर उसने यह प्रैंक वीडियो जारी की है. आरोपी ने दो दिन पहले इस प्रैंक वीडियो को लेकर माफी मांगते हुए एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने कहा है कि यह पूरा वीडियो पूर्वनियोजित था और उसे नहीं पता था कि यह मजाक इतना तूल पकड़ लेगा. आरोपी का पूरा नाम अभी पता नहीं लग सका है. 'चप्पल' से उतारा आशिकी का भूत, मनचलों को भरे बाजार में सिखाया सबक !
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















