By: ज़हीन तकवी | Updated at : 03 Aug 2022 04:08 PM (IST)
(मुहर्रम के दौरान निकलते ताजिए)
Muharram 2022: इस्लाम धर्म के मुताबिक नए साल की शुरुआत हो चुकी है. मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से पहला महीना है. मुहर्रम को आम लोग एक महीना नहीं बल्कि एक पर्व या एक खास दिन के तौर पर मानते हैं. अक्सर लोगों के जहन में ये सवाल आता है कि ये मुहर्रम क्या है. वहीं जो लोग इसके बारे में जानते हैं उनका सवाल ये है कि आखिर इस महीने को गम का महीना क्यों कहा जाता है. आज हम आपको इस खबर इन सवालों के जवाब देने जा रहे हैं.
क्या होता है मुहर्रम?
दरअसल मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक साल का पहला महीना है. इसी महीने के साथ इस्लामिक साल की शुरुआत होती है. वैसे तो ये एक महीना है लेकिन इस महीने में मुसलमान खास तौर पर शिया मुसलमान पैगंबर मोहम्मद की नवासे की शहादत का गम मनाते हैं.
क्यों कहा जाता है गम का महीना?
सन 61 हिजरी (680 ईस्वी) में इराक के कर्बला में पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन को उनके 72 साथियों के साथ शहीद कर दिया गया था. मुहर्रम में इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत का गम मनाते हैं. गिरिया (रोना) करते हैं. क्योंकी इस महीने में पैगंबर के नवासे की शहादत हुई थी, इसीलिए इस महीने को गम का महीना कहा जाता है.
जगह-जगह होती हैं मजलिसें
मुहर्रम में शिया मुसलमान इमाम हुसैन की शहादत का जिक्र करते हैं. उनका गम मनाने के लिए मजलिसें (कथा) करते हैं. मजलिसों में इमाम हुसैन की शहादत बयान की जाती है. मजलिस में तकरीर (स्पीच) करने के लिए ईरान से भी आलिम (धर्मगुरू) आते हैं और जिस इंसानियत के पैगाम के लिए इमाम हुसैन ने शहादत दी थी उसके बारे में लोगों को बताते हैं.
ये भी पढ़ें
Muharram 2022 Date: कब मनाया जाएगा मुहर्रम ? जानिए – आशूरा का महत्व और इतिहास
तेलंगाना: महबूबनगर में बीजेपी की बैठक में हंगामा, नए अध्यक्ष के सामने भिड़े नेता, जमकर हुई धक्का-मुक्की
'आयुष्मान भारत के तहत 1.21 लाख करोड़ रुपये का बिल बकाया', संसद में केंद्र सरकार के जवाब पर IMA का बयान
'भारत के लिए शर्मनाक', विदेशी NGO की रिपोर्ट CM ममता बनर्जी बोलीं- बांग्ला भाषी भारतीयों को देश से निकाल रही BJP
AI से लैस है अडानी डिफेंस की 'अराड' असॉल्ट राइफल, नहीं चूक सकता टारगेट
हैदराबाद: मंदिर तोड़े जाने पर बवाल, BJP ने जताया विरोध, कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में टूट जाएगा NDA-RLD गठबंधन? जयंत चौधरी के बयान से चढ़ा सियासी पारा
Jasprit Bumrah के लिए 'ब्लैक डे', देखना पड़ा टेस्ट करियर का सबसे खराब दिन; जानें ऐसा क्या हुआ
'स्त्री 2' के बाद अब 'थामा' में होगी 'भेड़िया' की एंट्री, वरुण धवन ने आयुष्मान खुराना की फिल्म के लिए की शूटिंग
'OBC के लिए राहुल गांधी साबित होंगे दूसरे अंबेडकर', बोले कांग्रेस नेता उदित राज, बीजेपी ने साधा निशाना