एक्सप्लोरर
वैंलटाइन वीक पर बने ये गुदगुदाने वाले जोक्स सुने आपने

सिंगल्स के लिए खास रोज डे- रोज़ः 20 रूपए प्रपोज डे- कार्ड एंड आइसक्रीमः 100 रूपए चॉकलट डे- चॉकलेटः 250 रूपए (इससे कम की दे भी नहीं सकते) टैडी डे- टैडीबियर- 700 रूपए (इससे कम का अच्छा नहीं मिलेगा) प्रोमिस डे- (फिर से फूड पर खर्चा) – 130 रूपए हग डे- 250 रूपए (हग करने से पहले अच्छा डियो लगाना जरूरी है) किस डे- 150 रूपए (किस से पहले मिंट भी जरूरी है) वैलेंटाइंस डे- 2000 रूपए (इससे कम खर्चा तो क्या ही करेंगे आप) सिंगल्स को बधाई... आपने इस सप्ताह 3600 रूपए बचा लिए. आज का सुपर मैसेज- शादी से पहले... रोजेज आर रेड, स्काई इज ब्लू, यू आर ब्यूटीफुल, आई लव यूं शादी के बाद.... रोजेज आर डेड, आई हैव फ्लू, डोंट ईट माय हेड, परे मर तू... वैलेंटाइन डे के 25 दिन पहले गिफ्ट शॉप पर वकील साहब मिल गए. वो 40 कार्ड ले रहे थे. सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा – “हैल्लो जान !! पहचान गए ना? शाम को मिलो, आई लव यू.” पूछने पर बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आसपास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे. कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे. इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ. धन्धे में सब जायज है... :) शादी के पहले: रोज डे चॉकलेट डे वैलेंटाइन डे . . . शादी के बाद चाय दे रुमाल दे बटुआ दे मुझे जीने दे वैंलटाइन स्पेशल- मोहब्बत अधूरी ही रहे तो अच्छा है... पूरी हो जाये तो महबूब के घर के झाड़ू, छा,बर्तन,कपड़े सब धोने पड़ते हैं...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























