Rang Panchami 2023 Wishes: रंग पंचमी का पर्व आज, प्रियजनों को भेजें ये शानदार मैसेज और ऐसे देव होली की शुभकामनाएं दें
Rang Panchami 2023: रंग पंचमी 12 मार्च 2023 को है. इस दिन लोग गुलाल को आसमान की ओर उड़ाकर देवताओं को समर्पित करते हैं. रंग पंचमी पर आप भी प्रियजनों को ये मैसेज, इमेज, वॉलपेपर, भेज सकते हैं.
Rang Panchami 2023: रंग पंचमी 12 मार्च 2023 को है. धार्मिक मान्यातओं के अनुसार इस दिन देवी-देवता पृथ्वी पर आकर भक्तों के बीच रंगोत्सव मनाते हैं. इसे होली के पर्व का समापन माना जाता है. हर साल ये त्योहार होलिका दहन के पांचवे दिन यानी की चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इसे देव पंचमी और श्री पंचमी भी कहा जाता है.
मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात में रंग पंचमी धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन लोग गुलाल को आसमान की ओर उड़ाकर देवताओं को समर्पित करते हैं. मान्यता है कि इससे देवता प्रसन्न होते हैं और वातावरण सकारात्मक बनता है. रंग पंचमी पर आप भी प्रियजनों को ये मैसेज, इमेज, वॉलपेपर, भेजकर इस त्योहार की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
रंगों से सजे सभी का द्वार
किशन कन्हैया बंसी बजाए
हो जगत उद्धार
शुभ हो रंग पंचमी का त्योहार
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा
खुशियां बरसे तुम्हारे अंगना
इन्द्रधनुष सी खुशियां आएं
आओ मिलकर रंग पंचमी मनाएं
अपनों के प्रेम में सराबोर हैं मन
सदा बना रहे यह प्रेम
बस यही हैं अभिनन्दन
गोकुल की गलियों में दौड़े किशन कन्हैया
गोपियाँ हैं पीछे, आगे किशन कन्हैया
भर भर कर गुलाल मारे मोड़े कलाई
रंग पंचमी 2023 की आपको हार्दिक बधाई
तरह- तरह के रंगों का मेला
चारों तरफ हैं शौर शराबा
घरों में महके पकवानों की खुशबू
मिलेंगे पुराने यार बस यही हैं आरज़ू
रंगों के त्यौहार में नाच रहा हैं मन
आस लगाये राह तक रहा हैं मन
हे ईश्वर कर ऐसी रंगो की बौछार
खुशियाँ ही खुशियाँ हो आज मेरे द्वार
कोई ने मारी पिचकारी,कोई ने लगाया गुलाल
ये तो हैं रंगो का त्यौहार, हरा पीला या लाल
संदेश देता हैं बस खुशियों का
जम कर मनाओ त्यौहार रंगो का
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.